नई दिल्ली : नोटबंदी के बाद से सबी जगह अजीब सा माहौल बना हुआ है कही लंबी लंबी लाइन है तो कही मारपीट देखने को मिल रही है. अब बाजार में सबसे ज्यादा समस्या खुल्ले पैसे की होने लग गयी है ऐसे में टेलिकॉम के रिचार्ज करवाना आसान काम नहीं है लेकिन एयरटेल और वोडाफोन ने अपने यूज़र्स के लिए एक ख़ास तोहफा दिया है जिसकी वजह से यूज़र अपने खास लोगो से जुड़े रहे. या ऑफर पोस्ट पेड यूज़र के लिए है .
ऑफर के अनुसार अब आपको बिल भरने के लिए परेशान होने की जरुरत नहीं है लास्ट डेट को 2 से 3 दिन बढ़ दिया जायेगा. वोडाफोन इंडिया के बिजनेस हेड ने कहा कि हम प्रीपेड कस्टमर्स को टॉक टाइम और डाटा, दोनों पर क्रेडिट मुहैया करा रहे हैं. वोडाफोन कस्टमर्स एक स्पेशल नंबर पर SMS भेजकर 10 रुपए का क्रेडिट हासिल कर सकते हैं. यह 7 दिन तक वैलिड रहेगा. प्रति ट्रांजेक्शन 3 रुपए सरचार्ज लगाया जाएगा. इसके अलावा कंपनी की तरफ से 30 MB डेटा क्रेडिट 10 रुपए में दिया जाएगा. इसकी वैलिडिटी 24 घंटे रहेगी.