नई दिल्ली : अब आप डेबिट कार्ड के इस्तेमाल के बिना भी पैसा निकल सकेंगे. इसके लिए केवल आपको अपने मोबाइल एप और एसएमएस की मदद लेनी होगी. बता दें कि इस सुविधा का उपयोग आप केवल देश के चुनिंदा ATM पर ही ले सकेंगे. बात दें कि एयरटेल पेमेंट बैंक ने पहली बार इस तरह की सेवा की शुरुआत की है.
इतने एटीएम पर मिलेगी यह सुविधा
देश के लगभग 20 हजार एटीएम पर एयरटेल ने इस सुविधा को शुरू किया है. जानकारी के मुताबिक साल के अंत तक 1 लाख एटीएम पर यह सेवा दी जा सकती है. कंपनी ने बताया कि ग्राहकों को शुरू के दो ट्रांजेक्शन मुफ्त दिए जायेंगे. उसके बाद 25 रुपये का अतिरिक्त लिया जाएगा.
ऐसे निकलेगा पैसा
इस एयरटेल पेमेंट बैंक के एमडी और सीईओ अणुव्रत बिस्वास जानकारी देते हुए बताया कि हम लोग डिजिटल इंडिया में भरोसा रखते हैं. उन्होंने कहा एमपे के इस्तेमाल से अब लोग किसी भी एटीएम से पैसा निकाल सकते है. इसमें खास बात यह है कि इसमें आपको किसी भी मशीन में कार्ड डालने की जरुरत नहीं होगी.
यूज़र्स इसमें एप से और एसएमएस के जरिए पैसा निकाल सकते है.
- मोबाइल एप से पैसा निकालने के लिए आपको मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा.
- इसके बाद एसएमएस पर मिले ओटीपी कोड को दर्ज करना पड़ेगा. इसके बाद पैसों की डिटेल मांगी जायेगी. फिर आप एटीएम पर आईएमटी का ऑप्शन चुनकर पैसा निकाल सकेंगे.
ख़बरें और भी...
अगर आप भी है PNB के ग्राहक तो यह खबर जरूर पढ़े
आज ही नहीं, पौराणिक काल में भी थे समलैंगिक संबंध
कैलाश मानसरोवर से आई राहुल गांधी की पहली तस्वीर
LGBTOI: वो सेलेब्स और नेता जिन्होंने खुलकर माना कि वो समलैंगिक हैं
मॉब लीचिंग की एक और घटना, मात्र मंदिर में लगे गुब्बारे को छूने पर लड़के की पीट-पीट कर हत्या