शिवजी का प्रिय महीना सावन शुरू हो चुका है जिसमें शिवजी की भक्ति की जाती है. वैसे तो ये महीना आषाढ़ मास की पूर्णिमा से शुरू हो जाता है लेकिन इस बार की पूर्णिमा पर चंद्रग्रहण होने के कारण इसे कुछ ख़ास नहीं माना गया. इसके बाद शनिवार से ही सावन का पहला दिन माना जायेगा. 28 जुलाई से सावन का पहला दिन है और सभी इस दिन भगवान शिव की आराधना करना शुरू कर रहे हैं. तो चलिए हम बता देते हैं किस तरह पहले दिन करना हो शिवजी की पूजा.
सावन में कांवड़ चढाने के सख्त होते हैं नियम
सावन के महीने को खास बनाने के लिए आप कुछ खास तरीके से शिवजी की पूजा कर सकते हैं और इसी पूजन से आप शिवजी को प्रसन्न कर सकते हैं. कहा जा रहा है इस साल सावन का महीना बहुत खास है क्योंकि इस वर्ष कई सैलून बाद ये विशेष संयोग बन रहा है. आइये जानते हैं की तरह करना है आपको पहले दिन पूजन.
* ग्रहण हुआ है तो शनिवार को पहले दिन घर को साफ़ सुधरा कर लें और घर में पवित्र जल छिड़क लें.
* घर में रखी भगवान की मूर्तियों को गंगाजल से साफ़ करें और उसके बाद उनका पूजन करें.
* घर के माहौल को शुद्ध बनाएं और सकारात्मक ऊर्जा बनाने की कोशिश करें.
सावन में ही क्यों चढ़ाई जाती है भगवान शिव को कांवड़ ?
* इसी के बाद आप भगवान शिव का आगमन घर में कर सकते हैं.
* शिव मंत्र ॐ नमः शिवाय से भगवान शिव का अभिषेक करें और मन ही मन इसी मंत्र को उच्चारित करते रहें.
* इस दिन आप महामृत्युंजय मंत्र का जाप भी कर सकते हैं जो बेहद ही सुखदायी होता है.
यह भी देखें..
सावन के महीने में इस तरीके से करें शिव अभिषेक