'भारत एक इस्लामिक राष्ट्र बनेगा...', अपने विवादित बयान पर 'बदरुद्दीन अजमल' ने दी सफाई

'भारत एक इस्लामिक राष्ट्र बनेगा...', अपने विवादित बयान पर 'बदरुद्दीन अजमल' ने दी सफाई
Share:

नई दिल्‍ली: असम में विधानसभा चुनाव 2021 से पहले सत्‍ता पक्ष और विपक्ष के बीच जुबानी जंग जारी है. इस बीच हाल ही में ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) के प्रमुख बदरुद्दीन अजमल एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. इसमें वह कहते सुनाई दे रहे हैं कि 'भारत इस्‍लामिक राष्‍ट्र बनेगा.' 

इसके बाद उन पर विरोधी दलों और भाजपा नेताओं ने जमकर हमला बोला है. अब बदरुद्दीन अजमल ने इस पर सफाई दी है. ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) चीफ बदरुद्दीन अजमल ने कहा है कि, 'वायरल किया जा रहा वीडियो सौ फीसदी फेक है. यदि आप असल वीडियो देखेंगे तो उसमें दिखेगा क‍ि मैंने कहा था कि 'हेमंत बिस्‍वा शर्मा मुझे मुगल कहते हैं. मैंने पूछा था कि मुगलों ने भारत में 800 साल राज किया, किन्तु क्‍या उन्‍होंने कभी भी भारत को इस्‍लामिक राष्‍ट्र बनाने के बारे में सोचा? इस पर लोगों ने कहा था- नहीं.'

बदरुद्दीन अजमल ने आगे कहा कि, 'यह सौ फीसदी फेक वीडियो है. मेरे कई बयानों को तोड़ मरोड़कर एक साथ जोड़कर पेश किया गया है. वे ऐसा दिखना चाहते हैं कि यदि AIUDF-कांग्रेस की सत्‍ता असम में आएगी तो वे इसे इस्‍लामिक राज्‍य बना देंगे.बता दें कि इससे पहले फरवरी में गृह मंत्री अमित शाह ने भी असम में एक जनसभा के दौरान अजमल और कांग्रेस पर हमला बोला था. उन्‍होंने कहा था कि कांग्रेस ने असम में सत्ता के लालच में बदरुद्दीन अजमल के AIUDF से हाथ मिलाया है. राज्य में सत्ता प्राप्ति का कांग्रेस का लालच पूरा नहीं होगा और भाजपा असमी पहचान की प्रतीक अपनी सहयोगी असम गण परिषद के साथ विधानसभा चुनाव में दो-तिहाई बहुमत से जीत हासिल करेगी.

 

उद्धव ठाकरे ने केंद्र के पाले में डाली गेंद, बोले - शहर का नाम बदलना हमारे अधिकार में नहीं..

अमेरिका ने कहा- "दलाई लामा का वारिस चुनने की प्रक्रिया में..."

ममता के 'मंदिर दर्शन' पर सियासी संग्राम, कांग्रेस बोली- खुद को ब्राह्मण साबित करना चाह रहीं 'दीदी'

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -