'आता माझी सटकली' से लेकर 'माय चेस्ट हैज बिकम ब्लाउज' तक यहाँ देखिए अजय के दमदार डायलॉग्स

'आता माझी सटकली' से लेकर 'माय चेस्ट हैज बिकम ब्लाउज' तक यहाँ देखिए अजय के दमदार डायलॉग्स
Share:

आज बॉलीवुड के बहुत ही दमदार अभिनेताओं की लिस्ट में शामिल होने वाले अजय देवगन का जन्मदिन है और उनके जन्मदिन पर हम लेकर आए हैं उनकी फिल्मों के सबसे बेहतरीन डायलॉग्स जो आपके दिल के करीब भी होंगे और सुनने के बाद आपको मजा भी आएगा. आइए देखते हैं. 

फिल्म: वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई
हमारी तस्वीर खींच के अपनी दुकान में लगा लेना,
कभी जरूरत पड़े, तो दोनों में से एक भगवान चुन लेना... 

फिल्म: दिलजले
आग दिल में लगी है, उसे दुनिया में लगा दूंगा मैं,
जो तेरी डोली उठी, जमाने को जला दूंगा मैं

फिल्म: वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई
मैं उन चीजों की स्मगलिंग करता हूं,
जिनकी इजाजत सरकार नहीं देती,
उन चीजों की नहीं,
जिनकी इजाजत जमीर नहीं देता।

फिल्म: आक्रोश
कॉनफिडेंस बड़ी कुत्ती चीज है,
अगर निशाने पर लग जाए तो कमाल है
वरना बवाल है

फिल्म: दिलजले
प्यार में सौदा करने की आदत नहीं अमीरों की,
जान ले लेते हैं हम जैसे गरीबों की

फिल्म: सिंघम
1. आता माझी सटकली
2. पुलिसवालों की ना दोस्ती अच्छी और ना दुश्मनी...तूने तो दोनों ही कर ली..

फिल्म: गंगाजल
हमारी चाय बहुत कड़वी होती है...

फिल्म: कंपनी
हमारे धंधे में एक गलती को माफ करना...
उससे बड़ी गलती होती है

फिल्म: इश्क
तूफान में बहा है ना ये शोलों में जला है,
घायल हुआ तीरों से ना खंजर से कटा है...
कहते हैं जिसे इश्क कयामत है, बला है...
टकराया जो भी इससे वो दुनिया से मिटा है...

फिल्म: बोल बच्चन
तुझे पाकर मेरी छाती और भी चौड़ी हो गई...माय चेस्ट हैज बिकम ब्लाउज

फिल्म: हिम्मलवाला
ना मैं दिल्लीवाला, ना मैं सीबीआई वाला...एक बहन का भाई, एक मां का बेटा...हिम्मतवाला..

फिल्म: द लेजेंड ऑफ भगत सिंह
आप नमक का हक अदा करो...मैं मिट्टी का हक अदा करता हूं।

फिल्म: तेज
दुनिया में हर आदमी जन्नत जाना चाहता है...लेकिन जन्नत जाने के लिए कोई मरना नहीं चाहता...

फिल्म: गोलमाल-फन अनलिमिटेड
गुस्से से देख रही हो या शकल ही ऐसी है..

फिल्म: रास्कल्स
जब आदमी का वक्त बुरा आता है...
तो चाहे वो ऊंट पे ही क्यों ना बैठा हो...
फिर भी कुत्ता उसे काट लेता है...

फिल्म:जख्म
दुनिया का कोई भी धर्म..
एक बेटे को अपनी मां की आखिरी इच्छा पूरी करने से नहीं रोक सकता...

फिल्म: मस्ती
दुनिया में तीन चीजें निकालने के लिए उंगली टेढ़ी करनी पड़ती है...डिब्बे में से घी...गैर-कानूनी बस्ती...और शादी शुदा मर्दों में से मस्ती

फिल्म: काल
कुछ लोग शिकार करने आते हैं...और खुद शिकार बन जाते हैं...

फिल्म: राजनीति
पावर पैदा करें हम लोग...और बटन दे दें उन लोगों के हाथ में ?

 

अपने जन्मदिन पर अजय ने बढ़ाया मदद का हाथ, दान दिए इतने लाख रुपए

अजय देवगन के कारण आज भी कुँवारी है 48 साल की यह मशहूर अदाकारा

दान देने वालों को पीएम मोदी ने कहा शुक्रिया

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -