कोविड ने देशभर में तबाही मचाई हुई है। देश में कोविड से मरने वालों का आंकड़ा 200000 के पार हो चुका है। देश में 3 लाख से भी अधिक केस रोजाना सामने आ रहे हैं। सबसे अधिक कहर महाराष्ट्र, दिल्ली, यूपी जैसे शहर हैं। देशभर में ऑक्सीजन, दवाएं और बेड्स की किल्लत नज़र आ रही है। ऐसे में अब सिघंम स्टार अजय देवगन ने सहायता का हाथ आगे बढ़ाया है।
अजय देवगन ने बॉलीवुड के अपने सहयोगियों की सहायता से बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) को एक करोड़ की राशि डोनेट कर चुके है, जिसकी सहायता से 20 कोविड बेड्स बनाने को सहायता मिलेगी है। ये मुंबई के शिवाजी पार्क के एरिया में बनाए जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये राशि अजय देवगन की संस्था एनवाय फाउंडेशन द्वारा दान की गई है। इस बारे में बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट विंदू दारा सिंह ने भी ट्विटर पर पोस्ट लिखा।
हम बता दें कि इन कोविड बेड्स ICU में पैरा-मॉनिटर, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन सहित तमाम जरूरी सेवाओं उपलब्ध होने वाली है। इन ICU को पी डी हिंदुजा अस्पताल, बीएमसी, बॉलीवुड के आपसी सहयोग से बनाया जाएगा। अजय देवगन द्वारा की गई इस बड़ी सहायता की सभी सराहना कर रहे हैं।
Actor @ajaydevgn has been working quietly with the #BMC
Ramesh Bala (@rameshlaus) April 28, 2021
Devgn and a few of his colleagues from the fraternity have helped the BMC to set up an emergency medical unit at Mumbai's Shivaji Park.
Funds have been contributed by #Devgn thru his social service wing #NYFoundations. pic.twitter.com/7YE0au165Z
क्वारंटाइन रहने के बाद भी कांग्रेस के ‘कोविड सेवक’ मिशन की अगुवाई कर रहे राहुल गांधी
दर्दनाक तरीके से हुई दिल्ली की 'ड्रग क्वीन' की हत्या, चौथे पति ने ही उतारा मौत के घाट
मध्यप्रदेश में 7 मई तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, सीएम शिवराज बोले- सख्ती से हो पालन