भारत में हर साल 5 सितम्बर के दिन टीचर्स डे मनाया जाता है और इस दिन सभी लोग अपने अध्यापकों और सीख देने वाले लोगों का शुक्रिया करते हैं. वहीं कल एक बार फिर से टीचर्स डे मनाया गया है और आम जनता संग बॉलीवुड स्टार्स द्वारा भी अपने को सीख देने वाले लोगों को धन्यवाद कहा गया है और ऐसे में एक्टर अजय देवगन द्वारा भी अपने गुरु को याद किया गया है.
बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन द्वारा अपने पिता वीरू देवगन की तस्वीर शेयर कर लिखा गया है कि, 'मेरे पिता, मेरे गुरु. उन्होंने मुझे जिंदगी की बहुमूल्य सीखें दीं. आपको जानकारी के लिए बता दें कि अजय के पिता बॉलीवुड के नामी एक्शन डायरेक्टर थे और उनका निधन इस साल मई के माह में कार्डियक अरेस्ट के चलते हुआ था.
वीरू देवगन के निधन के बाद अजय देवगन और साजिद खान का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें वे वीरू से जुड़ा एक किस्सा सुना रहे थे और इस वीडियो में अजय ने कहा था कि, 'बहुत लोगों को मारा भी है और बहुत लोगों से मार भी खाई है. एक बार तो 20-25 लोगों ने मिलकर हमे मारा था.' अजय के पिता ने कई फिल्मों को डायरेक्ट किया था और इंडस्ट्री में वे एक बड़ा नाम रहे हैं. वीरू ने बॉलीवुड के के दिग्गजों संग काम किया है.
Movie Review : फुल एंटरटेनिंग है Chhichhore, देती है ये खास मेसेज
हमेशा के लिए क्यों गंजे हो गए राकेश रोशन ? हैरान कर देगी इसके पीछे की सच्चाई
देखें विद्युत् का देसी वर्कआउट वीडियो, फैंस हो रहे हैरान
बेटे की डेब्यू फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर नहीं दिखें सनी, वजह जान करेंगे सलाम