नईदिल्ली। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से चर्चा की है। दरअसल उन्होंने केजरीवाल को एक पत्र लिखा है। पत्र के माध्यम से चर्चा करते हुए उन्होंने सीएम केजरीवाल से मांग की है कि वे दिल्ली से मजदूरों का पलायन रोकें।
उन्होंने सीएम केजरीवाल से अपील की है कि वे मजदूरों का पलायन रोकें।अजय माकन ने कहा कि दिल्ली सरकार का यह फर्ज है कि मजदूरों को बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाए। इससे फैक्ट्री में उत्पादन की कमी का सामना करना पड़ रहा है। हालात ये हें कि मजदूर परेशानी में हैं।
लोगों को काम नहीं मिल रहा है तो काम की तलाश में दिल्ली आने वाले मजदूर अपने घरों को और गांवों को लौट रहे हैं। सरकारी काम भी ठेकेदारों के भरोसे चल रहे हैं ऐसे में यहां पर मजदूरों की कमी सामने आ सकती है।
सहरावत : रंगीन मिजाजी है अरविंद केजरीवाल
प्रमुख स्वामी के दर्शन के लिए पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल