मुंबई: महाराष्ट्र में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले NCP प्रमुख शरद पवार ने बड़ा ऐलान किया. शनिवार को पार्टी के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर उन्होंने सुप्रिया सुले एवं प्रफुल्ल पटेल को कार्यकारी अध्यक्ष बनाने की घोषणा की. तत्पश्चात, सियासी गलियारों में नेता प्रतिपक्ष अजित पवार को लेकर कई प्रकार की चर्चाएं आरम्भ हो गईं. हालांकि अजित पवार ने ट्वीट कर इन चर्चाओं पर विराम लगा दिया.
अजित पवार ने ट्वीट करते हुए कहा, "राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की 24वीं सालगिरह पर सांसद प्रफुल्लभाई पटेल एवं सांसद सुप्रियाताई सुले को माननीय शरद चंद्र पवार के मार्गदर्शन में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर चुना गया. साथ ही सांसद प्रफुल्लभाई पटेल, सांसद सुप्रियताई सुले, सांसद सुनील तटकरे, डॉ. योगानंद शास्त्री, के.के. शर्मा, पी.पी. मोहम्मद फैसल, नरेंद्र वर्मा, जितेंद्र अवाद, एस. आर. सहयोगी कोहली, नसीम सिद्दीकी को भी पार्टी में कई अहम जिम्मेदारियां दी गई हैं. इन सभी साथियों को बधाई! आशा है कि माननीय महोदय द्वारा दी गई जिम्मेदारी को सभी साथी सफलतापूर्वक पूरा करेंगे.
आगे उन्होंने लिखा, "आदरणीय शरद चंद्र पवार साहब के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP), जो 'दिल में महाराष्ट्र और राष्ट्र पर नजर' के विचार के साथ सिल्वर जुबली वर्ष में अपना आरम्भ कर रहे हैं. वह देश और राज्य के विकास में अपना बहुमूल्य योगदान दे रहे हैं. NCP का प्रत्येक कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी इस लक्ष्य की दिशा में काम करेगा. नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पुनः बधाई!"
किसे क्या जिम्मेदारी दी गई:-
सुप्रिया सुले- कार्यकारी अध्यक्ष एवं महाराष्ट्र, हरियाणा, पंजाब, महिला युवा, लोकसभा समन्वय की जिम्मेदारी.
प्रफुल्ल पटेल- कार्यकारी अध्यक्ष एवं मध्य प्रदेश, राजस्थान, गोवा की जिम्मेदारी.
सुनील तटकरे- राष्ट्रीय महासचिव एवं ओडिशा, पश्चिम बंगाल, किसान, अल्पसंख्यक विभाग के प्रभारी.
नंदा शास्त्री- दिल्ली का प्रदेश अध्यक्ष. फैसल - तमिलनाडु, तेलंगाना, केरल की जिम्मेदारी.