मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के दिग्गज नेता और पूर्व डिप्टी सीएम अजीत पवार ने शुक्रवार (3 फरवरी) को कहा है कि पार्टी प्रमुख शरद पवार और पार्टी के कुछ अन्य लोगों ने महाराष्ट्र के तत्कालीन सीएम उद्धव ठाकरे को उनकी पार्टी शिवसेना में संभावित बगावत के बारे में चेतावनी दी था, मगर वह (उद्धव) इस बात को लेकर आश्वस्त थे कि उनके विधायक ऐसा कोई कदम नहीं उठाएंगे।
बता दें कि, तत्कालीन कैबिनेट मंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई में अविभाजित शिवसेना के विधायकों के एक गुट ने गत वर्ष जून में ठाकरे के नेतृत्व के खिलाफ बगावत कर दी थी, जिसके बाद महा विकास आघाडी (MVA) सरकार अल्पमत में आकर गिर गई थी। बाद में बागी विधायकों और भाजपा ने एकसाथ मिलकर शिंदे के नेतृत्व में सरकार का गठन किया था। अब एक इंटरव्यू के दौरान अजीत पवार से सवाल किया गया कि क्या MVA सरकार में शिवसेना में बगावत को लेकर कोई पूर्वाभास था, इस पर पवार ने कहा कि इस प्रकार की आशंका के बारे में बहुत पहले ही संकेत थे और ठाकरे को इसके संबंध में सूचित कर दिया गया था।
NCP नेता अजीत पवार ने कहा कि, 'पवार साहेब (शरद पवार) ने खुद ठाकरे को इस बारे में आगाह किया था। पवार साहेब ने ठाकरे को कॉल भी किया था और उन्हें इसके बारे में (शिवसेना में संभावित बगावत) चेतावनी दी थी। हालांकि, उद्धव जी ने कहा था कि उन्हें अपने विधायकों पर विश्वास है और उन्हें यकीन है कि वे इस तरह का कदम नहीं उठाएंगे।’
'देश के विभाजन का जिम्मेदार कौन?', भारत जोड़ो यात्रा पर आया CM शिवराज का बड़ा बयान
सुषमा स्वराज को याद कर भावुक हुए CM शिवराज, कही ये बड़ी बात