नई दिल्ली. दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के चुनावों में अकाली दल बादल ने शानदार प्रदर्शन किया है. अकाली दल ने कुल 46 वार्डों के लिए हुए चुनाव में 35 सीटें जीत लीं. इसके साथ ही कांग्रेस समर्थित शिरोमणि अकाली दल (दिल्ली) ने अपने खराब प्रदर्शन का रिकॉर्ड बरकरार रखा और सिर्फ 7 सीटें जीतीं.
इसके अलावा आम आदमी पार्टी के एक संगठन ने भी चुनाव में भाग लिया था किन्तु दुःख की बात है, वो किसी भी सीट पर जीत हासिल नहीं कर पाई. इस दल के संयोजक आम आदमी पार्टी के कालकाजी के विधायक अवतार सिंह हैं. दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनाव के लिए वोटिंग 26 फरवरी को हुई थी, इसके परिणाम 1 मार्च को सामने आए थे. चुनाव में कुल 335 उम्मीदवार खड़े हुए थे.
अकाली दल ने 2013 के चुनावों में 37 सीटे प्राप्त की थी. पंजाब विधानसभा चुनाव के परिणामो से पहले अकाली दल में इस जीत से खुशी की लहर दौड़ गई है. मंजीत सिंह जी के ने कहा कि उन्होंने बहुत मेहनत से काम किया था इसलिए सिख जनता ने उन्हें फिर से चुना है. परिणामो के बाद वह अपने समर्थकों से मिलने बंगला साहिब गुरूद्वारे भी गए.
ये भी पढ़े
हरसिमरत कौर ने लगाए केजरीवाल पर बब्बर खालसा को महत्व देने के आरोप
सिखों पर बनने वाले चुटकुलों पर SC का रोक लगाने से इंकार
Video : पंजाबी दुल्हन ने किया अपनी शादी में बहुत ही खुबसूरत डांस