इस्लामाबाद/नई दिल्ली : भारतीय सैनिकों के शवों के साथ बर्बर व्यवहार करने वाले पाकिस्तान ने कहा कि भारत की ओर से की जा रही भड़काऊ बयानों से इलाके में माहौल खराब होगा. यह बयान रक्षा मंत्री अरुण जेटली की उस प्रतिक्रिया के एक दिन बाद आया है, जिसमें कहा गया था कि भारतीय सैनिकों के साथ बर्बरता करने के पीछे पाकिस्तानी फौज का हाथ है.
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नफीस जकरिया ने गुरुवार को रेडियो पाकिस्तान पर कहा कि उनकी सैनिकों ने भारतीय फौजियों के साथ कोई बर्बरता नहीं की. उनसे जेटली के बयान पर सवाल किया गया था. जकिरया ने कहा कि भारत संयुक्त राष्ट्र संघ के सामने अपने किसी भी आरोप को उठाने का हक गंवा चुका है, क्योंकि उसने इस विश्व संस्था को कभी माना ही नहीं. उसने (भारत) यूएन मिलिट्री ऑब्जर्वर्स ग्रुप की मदद भी नहीं की, जो इसी मकसद से बनाया गया था. जकरिया ने कहा कि भारत के भड़काऊ बयानों से इलाके में माहौल बिगड़ेगा.
प्रवक्ता ने यह भी कहा कि भारत अपनी राजनीतिक पैंतरेबाजी और कश्मीर में उसके जुल्मों से दुनिया का ध्यान हटाने के लिए हमेशा से पाकिस्तान कार्ड खेलता रहा है.पाकिस्तान कह रहा है कि एलओसी पर दो भारतीय फौजियों के शवों से बर्बरता करने के पीछे पाकिस्तानी फौज नहीं है.जबकि मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को पाकिस्तान के इस दावे को बकवास बताया था. स्मरण रहे कि पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) ने 1 मई को भारत के दो सैनिकों नायब सूबेदार परमजीत सिंह और बीएसएफ के हेडकॉन्स्टेबल प्रेम सागर का सिर काट लिया था. यही नहीं पाकिस्तानी जवान जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में बॉर्डर से 250 मीटर अंदर तक आ गए थे.
यह भी देखें
पाक को जवाब देगा भारत, रक्षामंत्री ने कहा : सेना पर भरोसा रखें देश
शिवसेना के निशाने पर PM मोदी, कहा : पार्टी नहीं देश को मजबूत करे BJP