लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज यानि रविवार को समाजवादी पार्टी (सपा) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का ऐलान कर दिया गया. पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव को भी सपा की कार्यकारिणी में शामिल किया गया है. जहां शिवपाल यादव को राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया गया है. वहीं, सपा ने रामचरित मानस को बकवास कहने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य को इनाम देते हुए उन्हें कार्यकारिणी का सदस्य बनाया है.
बता दें कि, सपा ने 62 सदस्यों की नई कार्यकारिणी का ऐलान किया है. जहां सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी नई टीम घोषित की है. वहीं, वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में शिकस्त के बाद सपा ने अपनी कार्यकारिणी भंग कर दी थी. हालांकि, नई कार्यकारिणी में शिवपाल यादव के साथ स्वामी प्रसाद मौर्या को भी शामिल किया गया है. इसी टीम के साथ अखिलेश यादव 2024 के लोकसभा चुनाव के मैदान में उतरेंगे.
बताया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पिछड़ी जातियों के नेताओं का वर्चस्व देखने को मिला है, जिसमें लगभग 80 फ़ीसदी नेता पिछड़ी जाति से संबंध रखते हैं. वहीं, आज़म खां सहित 9 अल्पसंख्यक चेहरों को भी कार्यकारिणी में शामिल किया गया है. इस दौरान पूर्व विधायक पवन पांडेय सहित 4 ब्राह्मणों को भी जगह मिली है. इसके साथ ही सुदीप रंजन सेन को राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
मुगल गार्डन का नाम बदलने से लोगों की समस्याएं दूर होंगी? केंद्र पर हमलावर हुईं मायावती
राष्ट्रीय ध्वज से भी 'ऊपर' राहुल गांधी ! लाल चौक में 'तिरंगा' फहराने पर क्या बोला सोशल मीडिया ?
भोपाल के मंदिर में ठहरीं उमा भारती, की ये बड़ी मांग