लखनऊ: कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन के दौरान वापस अपने गांव लौट रहे कुछ मजदूर शनिवार सुबह उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में हादसे का शिकार हो गए हैं। प्रवासी श्रमिकों से भरी DCM में एक ट्रक ने टक्कर मार दी, इस हादसे में अब तक 24 मजदूरों की जान चले गई है और 15 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को सैफई PGI रेफर किया गया है। ये सभी मजदूर राजस्थान से बिहार, झारखंड की ओर जा रहे थे।
औरैया हादसे पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने दुख प्रकट करते हुए केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'उप्र के औरैया में सड़क हादसे में 24 से भी अधिक ग़रीब प्रवासी मज़दूरों की मौत पर अवर्णनीय दुख. घायलों के लिए दुआएँ. सब कुछ जानकर... सब कुछ देखकर भी... मौन धारण करनेवाले हृदयहीन लोग और उनके समर्थक देखें कब तक इस उपेक्षा को उचित ठहराते हैं. ऐसे हादसे मृत्यु नहीं हत्या हैं.'
सपा प्रमुख ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि, 'घर लौट रहे प्रवासी मज़दूरों के मारे जाने की ख़बरें दिल दहलानेवाली हैं. मूलत: ये वो लोग हैं जो घर चलाते थे. इसलिए समाजवादी पार्टी प्रदेश के प्रत्येक मृतक के परिवार को 1 लाख रु की मदद पहुँचाएगी. नैतिक ज़िम्मेदारी लेते हुए निष्ठुर भाजपा सरकार भी प्रति मृतक 10 लाख रु की राशि दे.'
कोरोना वैक्सीन को लेकर मिली बड़ी सफलता, टेस्ट हुआ कामयाब
दीपावली के मौके पर इन शिल्पियों की मांग बढ़ने के आसार
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार को लेकर कही यह बात