नईदिल्ली। समाजवादी पार्टी में उपजी अंर्तकलह चुनाव आयोग तक पहुंच गई है। भारत निर्वाचन आयोग के सामने समाजवादी पार्टी के दो गुट अपने अपने दावे कर रहे हैं। दोनों ही गुट समाजवादी पार्टी का चुनाव चिन्ह साइकिल अपने अपने लिए प्राप्त करना चाहते हैं। इस मामले में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा चुनाव आयोग को जो हलफनामा सौंपा गया है उस पर सपा के प्रमुख नेता अमर सिंह ने प्रश्न किया है।
इस मामले में अमर सिंह ने विधायकों के शपथ पत्र पर हस्ताक्षर को जाली करार दिया है। उन्होेंने कहा कि घर का चिराग ही पार्टी और परिवार मेें फूट का कारण है। अमर सिंह ने इस मामले में कहा कि मैंने इस्तीफा देने की पेशकश की और इस्तीफा देने के लिए मैं तैयार हूं।
उनका कहना था कि मैं और शिवपाल तो कुछ भी नहीं थे। हमें जिस कुम्हार ने बनाया वे मुलायम सिंह यादव हैं। शिवपाल यादव भी चुनाव से हटने के लिए तैयार हैें। गौरतलब है कि रामगोपाल यादव भारत निर्वाचन आयोग के सामने करीब डेढ़ लाख पन्नों के दस्तावेज प्रस्तुत करते हुए सपा पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गुट का दावा कर रहे हैं।
साईकल पर दंगल : दो खेमे में बटीं सपा, आज EC पहुचकर दावा ठोकेंगे मुलायम
किसकी होगी साइकिल : 7 बक्सों में डेढ़ लाख पन्ने लेकर रामगोपाल यादव पहुंचे EC के पास
बसपा ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी सूची