लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रिय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जनवादी पार्टी के एक कार्यक्रम में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) वाले अगर मुकबला करना चाहते है तो बेशक कर लें, इन लोगों ने हमारा घर खाली कराया था, मेरे घर के नल की टोटी खोजी थी और अब जब हम सत्ता में आएँगे तो हम सबसे पहले बाबा की चिलम ढूंढेंगे.
इस देश में रोटी के लिए प्रजा और सरकार में हो रहा संघर्ष, अब तक मारे जा चुके हैं 8 नागरिक
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कार्यक्रम में यह भी कहा कि एक नेता पूजा करता ही रह गया और दूसरा नेता काला चश्मा लगाकर आया और मुख्यमंत्री बन बैठा. उन्होंने कहा कि मेरे सरकारी बंगले को खाली करते समय मुझपर नल की टोटी गायब करने का आरोप भी लगाया गया था, अखिलेश ने कहा कि जब उनकी सरकार आएगी तो भाजपा मंत्रियो के सरकारी बंगले से चिलम ढूंढी जाएगी और चिलम में क्या भर के पिया जाता है ये गाजीपुर वाले बहुत अच्छी तरह से समझते है, तब जा के बदला पूरा होगा.
हनुमान जी दलित हुए, आदिवासी हुए, मुसलमान हुए और अब हो गए जाट
आपको बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए सभी राजनेता अपनी-अपनी सभा में सभी तरह के तरीके अपना रहे हैं, कभी राम मंदिर मुद्दा उछलकर, कभी जीएसटी पर, कभी हनुमान जी की जाति पर राजनीति की जा रही है.
खबरें और भी:-
कोर्ट, राज्यपाल या मुख्यमंत्री कोई नहीं रोक सकता मुझे- कैलाश मेघवाल
एनडीए में लोजपा रहेगी या नहीं, आज हो सकता है बड़ा फैसला
2019 लोकसभा चुनाव: भाजपा की जीत को लेकर चिंता में संघ, लगातार कर रहा मंथन