लखनऊ: 2019 लोकसभा चुनाव में मिली शर्मनाक पराजय 11 दिन बाद यूपी में मायावती भले ही गठबंधन से अलग होने का संकेत दे रही हैं, लेकिन समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव फिलहाल कुछ भी टिप्पणी करने से बच रहे हैं. हालांकि आजमगढ़ में प्रेस वालों के काफी कुरेदने पर अखिलेश यादव ने इतना तो कह ही दिया कि अब हम अपने साधन और अपने संसाधनों पर चुनाव लड़ेंगे.
हकीकत में, दिल्ली में चुनाव नतीजे की समीक्षा बैठक में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने आरोप लगाया कि गठबंधन से उनकी पार्टी को लाभ की जो उम्मीद थी, वो पूरी नहीं हुई, लिहाजा गठबंधन की समीक्षा की जा रही है. साथ ही मायावती ने उत्तर प्रदेश में रिक्त हो रही 11 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में उतरने का फैसला किया है.
इधर जहां एक तरफ दिल्ली में मायावती गठबंधन तोड़ने का इशारा कर रही थीं और वहीं आजमगढ़ में अखिलेश जीत के लिए मतदाताओं को धन्यवाद दे रहे थे. लेकिन चुनाव नतीजों के बाद पहली बार कैमरे पर आए अखिलेश यादव ने आगे की लड़ाई के लिए नई योजना पर काम करने की बात कही. उन्होंने कहा कि अब हम अपना साधन और अपने संसाधन पर ही चुनाव लड़ेंगे.
राहुल गाँधी के इस्तीफे पर बोले सलमान खुर्शीद, कहा- उनका विकल्प ढूँढना काफी मुश्किल
बीजिंग से कोई एक इंच जमीन भी नहीं छीन सकता, हम किसी का दखल स्वीकार नहीं करेंगे - चीन
कांग्रेस नेता को मिला पीएम मोदी की तारीफ करने का दंड, किया पार्टी से बाहर