लखनउ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती पर हमला बोलते हुए कहा है कि मायावती ने लोकसभा चुनाव में बसपा के वोट भाजपा में डलवाये थे. उन्होंने इसे साबित करने के साथ प्रमाणिकता देने का भी कहा है. अखिलेश ने कहा है कि मायावती और भाजपा मिले हुए है. उन्होंने कहा, बसपा ने पूरा वोट भाजपा में ट्रांसफर कर दिया. इसी वजह से बसपा रह गयी शून्य पर और भाजपा जीत गयी.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यह बात राज्य मंत्रिमण्डल की बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में इस सवाल पर कि जब प्रदेश में सपा की सरकार होती है तो भाजपा की सीटें बढ़ जाती हैं. इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा है कि बहुजन समाज पार्टी अपना पूरा वोट भाजपा को ट्रांसफर कर देती है. जिसकी वजह से ऐसा होता है.
यादव ने कहा कि मायावती को इस बारे में सोचना चाहिए कि आखिर उन्होंने प्रदेश के लिए क्या काम किया. साथ ही उन्होंने बसपा को विकास का दुश्मन बताया है.