लखनऊ। उत्तरप्रदेश में समाजवादी पार्टी ने विधानसभा चुनाव को लेकर अपने प्रत्याशियों के नाम सामने कर दिए हैं। जी हां, समाजवादी पार्टी के 191 प्रत्याशियों की सूची राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जारी कर दी है। इस सूची में शिवपाल यादव को जसवंत नगर से पार्टी का प्रत्याशी बनाया गया है।
इस चुनाव में कैबिनेट मंत्री आजम खान और उनके पुत्र अब्दुल्ला भी मैदान में होंगे। आजम खान रामपुर से चुनाव लड़ेंगे तो आजम खान के बेटे अब्दुल्ला स्वार से चुनावी मैदान में होंगे। मिली जानकारी के अनुसार महागठबंधन को लेकर घोषणा की गई है कि समाजवादी पार्टी व कांग्रेस के बीच सीटों के बंटवारे के को लेकर स्थिति तय हो चुकी है।
हालांकि आरएलडी अब इस गठबंधन का भाग नहीं होगी। उसने अकेले ही चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है मगर अभी अंदरखाने में चर्चा बनी हुई है। दूसरी ओर गठबंधन में कांग्रेस के लिए 103 सीटें दी गई हैं। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम, मंत्री अहमद हसन व किरनमय नंदा के बीच गठबंधन को लेकर बात हुई।
पार्टी में दूसरे चरण के लिए प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह प्राप्त करने के लिए फार्म का वितरण कर दिया गया है। समाजवादी पार्टी द्वारा यह आंकलन किया गया है कि पश्चिमी उत्तरप्रदेश में धार्मिक ध्रुवीकरण के चलते जाट व मुस्लिम समुदाय एक साथ वोट नहीं डालेंगे। ऐसे में वह खुद को आरएलडी से अलग देखना चाहती है।