लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने 'अग्निपथ' योजना को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और नौकरी ऑफर करने वाले उद्योगपतियों पर हमला बोला है। मंगलवार को अखिलेश ने भाजपा पर निशाना साधते हुए दो ट्वीट किए हैं। एक ट्वीट में उन्होंने भाजपा को अपने उन सदस्यों-समर्थकों की लिस्ट जारी करने की चुनौती दी है, जो अपने बच्चों को 'अग्निवीर' बनने के लिए भेजने वाले हैं।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 21, 2022
वहीं, दूसरे ट्वीट में उन्होंने 'अग्निवीरों' के लिए नौकरी का वादा करने वाले उद्योगपतियों पर हमला करते हुए उन्हें चुनौती दी कि पहले आज के सेवानिवृत सैनिकों को तुरंत अपनी कंपनी और कार्यालयों में नौकरी प्रदान करें। अखिलेश ने अपने ट्वीट में भाजपा को घेरते हुए लिखा है कि, 'अग्निवीरों को भविष्य में अपनी कंपनियों और कार्यालयों में नौकरी देने का जो भावी वादा बड़े-बड़े लोग कर रहे हैं, उनके 'उस वादे' पर युवा भरोसा कर सकें, इसके लिए हम ऐसा वादा करने वालों का सहयोग करना चाहते हैं।'
अखिलेश ने कहा कि, 'उन्हें (उद्योगपतियों को) आज के सेवानिवृत सैनिकों की सूची तत्काल भेज रहे हैं। वो उन सेवानिवृत सैनिकों को तुरंत अपनी कंपनियों और कार्यालयों में नौकरी देकर अपने वादे की सत्यता और गंभीरता अभी साबित करें, जिससे भावी अग्निवीर उन पर 4 साल बाद भरोसा कर सकें। भरोसा 'कथनी' नहीं, 'करनी' से पैदा होता है।'
भाजपा या कांग्रेस? किसने बनाया इंदौर को 'बादशाह', जानिए किसके राज में कितना बदला शहर
'अग्निपथ के जरिए अपनी सेना बनाना चाहती है भाजपा..', ममता बनर्जी का आरोप
राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार होंगे यशवंत सिन्हा ?