अखिलेश ने कहा-मुझे मत रखों टिकट बंटवारे से दूर

अखिलेश ने कहा-मुझे मत रखों टिकट बंटवारे से दूर
Share:

लखनऊ :  यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने पिता और सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव से कहा है कि वे उन्हें टिकट बंटवारे से दूर न रखे। अखिलेश ने उम्मीद जताई है कि नेताजी अर्थात मुलायम सिंह उनकी बात अवश्य ही सुनेंगे। गौरतलब है कि यूपी विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारा मुलायम और शिवपाल सिंह यादव द्वारा किया जाएगा, लेकिन इस मामले में अखिलेश की न तो राय ली जा रही है और न ही उनके पसंदीदा विधायकों को ही प्राथमिकता देने की तरफ मुलायम का ध्यान है।

अखिलेश अपने पसंदीदा विधायकों को दोबारा टिकट दिलाना चाहते है, लेकिन वे टिकट बंटवारे से दूर रखने के लिये मुलायम और शिवपाल से नाराज है। उनका कहना है कि उन्हें टिकट बंटवारे जैसे महत्वपूर्ण निर्णय से दूर रखकर उनकी उपेक्षा की जा रही है।

जिस तरह से अखिलेश ने अपने तेवर दिखाए है, उससे इस संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है कि टिकट बंटवारे के मामले में सपा कुनबा में फिर से विवाद की आग भड़क जायें। बताया गया है कि अखिलेश यादव ने न केवल युवा विधायकों से मुलाकात की है वहीं उन्होंने यह भी कहा है कि वे चुनाव की तैयारियों में जुट जायें।

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की किताब ’परिवर्तन की आहट’ में आखिर क्या है...

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -