लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी (सपा) के दफ्तर के बाहर पोस्टर अकसर चर्चा का विषय बनते हैं। हाल ही में एक नया पोस्टर सुर्खियों में आया है, जिसे संत कबीर नगर के सपा नेता जयराम पांडे ने लगवाया है। इस पोस्टर में अखिलेश यादव को 2027 में सत्ता संभालने वाला नेता बताया गया है। पोस्टर में लिखा है, *"24 में बरसा जनता का आशीष, दीवारों पर लिखा है, कौन होगा सत्ताईस का सत्ताधीश"*। यह पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पोस्टर में संस्कृत में अखिलेश यादव को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गई हैं, जिसमें संदेश है, *"तुम 100 वर्षों तक जियो, तुम्हारा जीवन सार्थक और खुशियों से भरा रहे। हम सभी तुम्हारे लिए ऐसी ही प्रार्थना करते हैं।"* बताया जा रहा है कि यह पोस्टर अखिलेश यादव के वास्तविक जन्मदिन, 23 अक्टूबर, पर लगवाया गया है।
इससे पहले भी सपा के दफ्तर के बाहर ऐसे पोस्टर लगे हैं जिनमें अखिलेश यादव को देश का भावी प्रधानमंत्री बताया गया था। लोकसभा चुनाव के बाद मंजीत यादव नामक सपा कार्यकर्ता ने इस तरह के पोस्टर लगवाए थे। इसके अलावा एक अन्य पोस्टर में अखिलेश यादव की पत्नी और मैनपुरी से सपा सांसद डिंपल यादव को उत्तर प्रदेश का भावी मुख्यमंत्री बताया गया था।
वायनाड में जुटा गांधी परिवार, प्रियंका के नामांकन में रॉबर्ट वाड्रा भी मौजूद, निकाला रोड-शो
मुज़फ्फरनगर दंगा मामले में यूपी पुलिस का एक्शन, AIMIM नेताओं समेत 19 दंगाई गिरफ्तार
वक्फ बोर्ड का समर्थन करने गए थे चंद्रशेखर, मुस्लिम बोले- वापस जाओ, वायरल हुआ Video