इस समय पूरा विश्व कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में लगा हुआ है. ऐसे में कई स्टार्स ने अब तक मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. इन्ही में शामिल हैं अक्षय कुमार. अब एक बार फिर से अक्षय ने आगे आकर मदद की है. जी दरअसल उन्होंने इस बार मुंबई पुलिस को कलाई में बांधने वाले सेंसर वाले 1000 बैंड का दान किया है.
GOQii Brand Ambassador @akshaykumar donates GOQii Vital 3.0 Wrist Bands with Sensors to detect possible COVID-19 Symptoms to @MumbaiPolice who are on the frontline of #COVID19 fight. #BeTheForceAgainstCorona #GOQiiVital3 @vishalgondal @amitabhk87 @thryve_health @akshaykumar pic.twitter.com/947jNRtVtx
— GOQii (@GOQii) May 14, 2020
खबरों के मुताबिक़ इससे COVID-19 लक्षणों का पता पहले ही लगाया जा सकता है. वैसे ऐसा भी बताया गया है कि मुंबई पुलिस दुनिया का पहला ऑर्गनाइजेशन है, जहां पुलिसकर्मी इस बैंड का इस्तेमाल करेंगे. आप सभी को बता दें कि इस कलाई वाले बैंड के जरिए बॉडी टेम्परेचर, हार्ट रेट, ब्लड प्रेशर, नींद, स्टेप काउंट और कैलोरी पर नजर रखी जा सकती है. वहीँ अक्षय कुमार ये रिस्ट बैंड बनाने वाली कंपनी के ब्रांड एम्बेस्डर भी हैं और यह बैंड घड़ी की तरह कलाई पर बांध लिया जाता है. जी दरअसल इसमें लगे सेंसर्स शरीर का तापमान, धड़कन, ब्लड प्रेशर के साथ कदमों की संख्या और कैलोरीज़ पर नज़र रखते हैं.
I salute @MumbaiPolice headconstables Chandrakant Pendurkar & Sandip Surve, who laid their lives fighting Corona. I have done my duty, I hope you will too. Let’s not forget we are safe and alive because of them https://t.co/mgJyxCdbOP pic.twitter.com/nDymEdeEtT
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 27, 2020
आपको पता ही होगा अक्षय ने इससे पहले मुंबई पुलिस को कोरोना वायरस से लड़ाई में मदद के लिए 2 करोड़ रुपये का दान भी दिया था. वहीँ इसके लिए मुंबई पुलिस कमिश्नर ने उनका शुक्रिया अदा किया था तो अक्षय ने इसके जवाब में मुंबई पुलिस के हेड कांस्टेबल चंद्रकांत पेंडुरकर और संदीप सुर्वे को सलाम किया, जिनकी जान कोरोना वायरस एपिडेमिक में अपनी ड्यूटी करते हुए चली गयी. वहीँ इन सभी के अलावा अक्षय ने बीएमसी को पीपीई, मास्क और रैपिड टेस्टिंग किट ख़रीदने के लिए भी 3 करोड़ रुपये दान दिये थे. इसी के साथ वह आए दिन मदद के लिए आगे आ रहे हैं.
फ्लॉप होकर भी माधुरी ने 'हम आपके हैं कौन' के लिए ली थी सलमान से ज्यादा फीस