जामिया हिंसा से सम्बंधित एक वीडियो को लाइक कर फंसे अक्षय कुमार

जामिया हिंसा से सम्बंधित एक वीडियो को लाइक कर फंसे अक्षय कुमार
Share:

नागरिकता संशोधन कानून के विरुद्ध  विरोध प्रदर्शनों की आग अब दिल्ली में भी फैलती दिख रही है। जहां एक तरफ नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने पुलिस पर बर्बर कार्रवाई के आरोप लगाए हैं। तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि प्रदर्शन के दौरान पुलिस और भीड़ के बीच टकराव हुआ। इस बीच अक्षय कुमार का एक ट्वीट पर लाइक करना भारी पड़ गया। मामला इतना बढ़ गया कि उन्हें ट्वीट कर सफाई देनी पड़ी। असल में,  जामिया में प्रदर्शन को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह के वीडियो और पोस्ट वायरल हो रहे हैं। इनमें छात्रों की तोड़फोड़ भी दिखाई जा रही है और पुलिस कार्रवाई भी।

ऐसा ही एक वीडियो है जिसे अक्षय कुमार ने पहले लाइक किया बाद में उसे गलती बताई। यह जामिया परिसर का है, जहां अचानक छात्रों के बीच अफरा-तफरी मच जाती है। इस वीडियो में एक छात्र कहता नजर आ रहा है, 'दिल्ली पुलिस लगातार आंसू गैस और गोलियां बरसा रही है हमपर।' वीडियो में सभी छात्र इधर-उधर भागते नजर आ रहे हैं। हुआ यह कि इस वीडियो को अक्षय कुमार ने गलती से लाइक कर दिया था, जिसके बाद यह सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। बाद में अक्षय कुमार को ट्वीट करना पड़ा। अक्षय ने लिखा- जामिया के उस वीडियो का ट्वीट स्क्रॉल करने के दौरान गलती से लाइक हुआ था। मैं ऐसे कृत्य का समर्थन नहीं करता। मैंने तुरंत उसे अनलाइक कर दिया था।

अक्षय के इस ट्वीट के बाद कुछ लोग उनका समर्थन कर रहे हैं तो कुछ उनका विरोध। एक उपभोक्ता ने लिखा- आपको सफाई देने की जरुरत नहीं है सर। हमें आप पर भरोसा है। वहीं एक उपभोक्ता ने लिखा- विदेशियों का तो काम है देश में आग लगाना। कनाडा के नागरिक। सोशल मीडिया पर #BoycottCanadianKumar और #ISupportAkshay टॉप ट्रेंडिंग में बने हुए हैं। जानकारी के लिए बता दें रविवार शाम को जामिया मिल्लिया इस्लामिया से सटे सराय जुलेना इलाके और मथुरा रोड पर नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान कई बसों में आग लगा दी गई। आग बुझाने के लिए पहुंची फायर ब्रिगेड और पुलिस की गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई। वहीं दूसरी ओर जामिया के छात्रों और स्टाफ का आरोप है कि दिल्ली पुलिस ने बिना किसी उकसावे के उन पर बल प्रयोग किया और बगैर अनुमति यूनिवर्सिटी कैंपस में प्रवेश किया। 

अजय देवगन ने कपिल शर्मा को रिश्वत देकर कराया ये काम

जॉन अब्राहम ने बनाई देशभक्ति फिल्मो से अपनी नयी पहचान, इन फिल्मो को किया सबसे अधिक पसंद

सान्या की 'पगलेट' में इस टीवी एक्ट्रेस ने की एंट्री, 'नागिन 4' में अहम किरदार को किया मना

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -