बॉलिवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार अपनी एक नयी फिल्म ‘टॉयलेट’ एक प्रेम कथा में नजर आनेवाले है जिसमें उनका साथ भूमि पेडनेकर देंगी। लेकिन लोग फिल्म के इस नाम से सहमत नही है क्योंकि लोगो का मनना है कि कोई अपनी फिल्म का नाम ‘टॉयलेट’ कैसे रख सकता है। इस फिल्म के नाम को बदलने की कोशिश की गयी। लेकन फिल्म का नाम नही बदला गया क्योंकि अक्षय कुमार इससे सहमत नही थे। यह खुलासा खुद अक्षय ने किया। उन्होंने बताया, 'जब मैंने इस फिल्म की घोषणा की तो मेरे कई करीबी दोस्तों ने बोला, कि मैं क्यों ऐसे नाम की फिल्म कर रहा हूं।
अक्षय ने बताया, 'मैंने जान-बूझकर यह नाम रखा। मैं चाहता हूं कि भारत में लोग इस पर बात करें। क्योंकि भारत में आज भी लोग टॉयलेट जैसे मुद्दे पर बात करने से संकोच करते है। कुछ भी हो चाहे वो किसी भी परेशानी से जूझ रहे हो वह इस प्रकार की बाते नही करते जबकि इस प्रकार के मुद्दे पर बातचीत होनी चाहिए। यही वजह है कि हाइजीन के मामले में हम संकुचित रह गए हैं।'
अक्षय की सोच-
अक्षय ने अपनी बात के समर्थन में कुछ आंकड़े रखें। उन्होंने बताया, 'भारत अब भी सबसे कम शौचालय इस्तेमाल करने वाला देश माना जाता है। टॉयलेट होते हुए भी लोग आज भी खुले में शौच में जाते हैं। बच्चे सिर्फ इस वजह से डायरिया के शिकार हो कर मारे जाते हैं क्योंकि टॉयलेट की पर्याप्त व्यवस्था ही नहीं हैं।'
टॉयलेट – एक प्रेम कथा में अक्षय केशव औऱ भूमि, जया के किरदार में नजर आएँगे फिल्म 2 जून को रिलीज होगी।
अक्षय ने की ट्विंकल को छोड़ दोबारा शादी
Jolly LLB 2 भी 100 करोड़ के करीब....