बॉलीवुड के सुपरस्टार और मिस्टर खिलाड़ी यानी कि अक्षय कुमार के राजनीति में कदम रखने की खबरें आज अचानक उनके एक ट्वीट के बाद उड़ने लगी थी. लेकिन अचानक से पल भर में ही अभिनेता अक्षय कुमार ने इन खबरों को शांत भी कर दिया. उन्होंने चुनाव लड़ने की खबर को सिरे से खारिज कर दिया है.
आपको जानकारी के लिए बता दें कि ट्वीट करके इस खबर को खारिज कर दिया है. अक्षय कुमार ने अब ट्वीट करके लिखा है कि मैं राजनीति में नहीं आ रहा हूं और मेरे पिछले ट्वीट में दिखाए गए सभी हितों के लिए आभारी हूं, लेकिन कुछ गलत अटकलों को स्पष्ट करता हूं मैं लोकसभा चुनाव नहीं लड़ रहा हूं.
अक्षय ने इससे पहले एक ट्वीट किया था कि एक ऐसे क्षेत्र में कदम रखने जा रहा हूं जो इससे पहले कभी नहीं किया और उत्साहित भी हू और थोड़ा नर्वस भी. आपको अपडेट देता रहूंगा. अक्षय के इस ट्वीट ने सोशल मीडिया पर भगदड़ मचा दी थी और इस ट्वीट के बाद से खबर आई थी कि वे गुरदासपुर स भाजपा के टिकट से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. वहीं दूसरी तरफ अक्षय का करियर पीक पर चल रहा है ऐसे में उनका ये ट्वीट फिल्मी भी कहा जा सकता है. फ़िलहाल लोकसभा चुनाव को देखते हुए एक के बाद एक फ़िल्मी कलाकार चुनाव लड़ने के लिए राजनीति में उतर रहे हैं.
Grateful for all the interest shown in my previous tweet but just clarifying in light of some wild speculation, I am not contesting elections.
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 22, 2019
अपनी फ्लॉप फिल्म के लिए शाहरुख़ ने दिया क्रिटिक को मुंह तोड़ जवाब
कन्नड़ की हिट फिल्म का रीमेक है 'सूर्यवंशी', जाने पूरी खबर
साध्वी प्रज्ञा ने संजय दत्त को कहा- देशद्रोही, बहन प्रिया ने किया था जोरदार प्रहार
मोदी बायोपिक : SC के हाथों में EC की रिपोर्ट, इस दिन होगी अगली सुनवाई