आप तो जानते ही होंगे वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि बहुत ही खास है क्योंकि इस दिन अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाता है. जी हाँ, इसे अबूझ मुहूर्त भी कहा जाता है क्योंकि इस दिन कोई भी शुभ कार्य बिना मुहूर्त देखे किया जा सकता है. वैसे इस बार अक्षय तृतीया का पर्व 26 अप्रैल, बुधवार को है और ऐसी मान्यता है कि इस दिन किए गए उपाय शीघ्र ही शुभ फल प्रदान करते हैं. अब आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ख़ास उपाय जो आप इस दिन कर सकते हैं. अगर आप यह उपायों को विधि-विधान पूर्वक करने से आपकी हर मनोकामना पूरी हो सकती है. आइए जानते हैं.
धन लाभ के लिए उपाय - धन पाने के लिए अक्षय तृतीया की रात शुद्धता के साथ स्नान कर पीली धोती धारण कर लें और इसके बाद एक आसन पर उत्तर की ओर मुंह करके बैठ जाएं. अब इसके बाद अपने सामने सिद्ध लक्ष्मी यंत्र को स्थापित करें जो विष्णु मंत्र से सिद्ध हो और स्फटिक माला से नीचे लिखे मंत्र का 21 माला जाप करें. ध्यान रहे मंत्र जाप के बीच उठे नहीं, चाहे घुंघरुओं की आवाज सुनाई दे या साक्षात लक्ष्मी ही दिखाई दे. मंत्र- ऊँ श्रीं ह्रीं श्रीं ऐं ह्रीं श्रीं फट्. ऐसा करने से आपको धन ही धन मिलेगा.
ग्रहों का अशुभ प्रभाव कम करने का उपाय - इसके लिए अक्षय तृतीया की सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद तांबे के बर्तन में शुद्ध जल लेकर भगवान सूर्य को पूर्व की ओर मुख करके चढ़ाएं तथा इस मंत्र का जाप करें- ऊँ भास्कराय विग्रहे महातेजाय धीमहि, तन्नो सूर्य: प्रचोदयात्. आपको बता दें कि यह उपाय रोज करें. अगर आप ऐसा करते हैं तो ग्रहों का अशुभ प्रभाव कम हो जाएगा और आपकी हर मनोकामना पूरी होगी.
अगर आपके हाथ की इस रेखा पर है त्रिशूल तो बहुत भग्यशाली हैं आप