बॉलीवुड में इस मूवी से डेब्यू करने जा रही है अक्षय की भांजी

बॉलीवुड में इस मूवी से डेब्यू करने जा रही है अक्षय की भांजी
Share:

बॉलीवुड के खिलाड़ी के नाम से पहचाने जाने वाले अक्षय कुमार का नाम उन सितारों की सूचीं में जुड़ चुका है , जो अपनी पर्सनल लाइफ और परिवार को मीडिया और लाइमलाइट से दूर रखना ही बहुत ही पसंद करते है। इन दिनों अभिनेताओं अपनी आने वाली मूवीज को लेकर भी चर्चाओं में बने हुए है। पिछले दिन उनकी मूवी  स्काई फोर्सट को रिलीज़ कर दिया गया है, इसकी तारीफ फैंस सहित सलमान खान ने भी कर दी है। कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि हेटर्स मूवी को फाइटर की कॉपी कह रहे है। इस दौरान एक्टर अपनी भांजी सिमर भाटिया की एक बेहद ही खूबसूरत तस्वीर देख इमोशल हो चुके है। इतना ही नहीं अक्षय कुमार की भांजी का नाम सिमर भाटिया (Simar Bhatia) है और वह अब अभिनय की दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार है। इतना ही नहीं सिमर श्रीराम राघवन की निर्देशित मूवी इक्कीस से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही है। इस मूवी में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा के साथ उनकी जोड़ी बन चुकी है। भांजी के अभिनय करियर की शुरुआत से पहले उनके मामा और अभिनेता अक्षय कुमार भावुक दिखाई दिए है।

भांजी की फोटो अखबार में देख हैरान हुए अक्षय: खबरों का कहना है कि वर्ष 2025 में डेब्यू करने वाले स्टार्स पर भी लेख लिख डाला है। जिसमे अक्षय की भांजी सिमर का नाम और उनकी एक खूबसूरत फोटो को प्रिंट किया गया है। अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी भांजी की फोटो इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा कर दी है। इतना ही नहीं, उन्होंने एक दिल जीत लेने वाला नोट भी लिख दिया है। अभिनेता अक्षय कुमार की टिप्पणी को देखकर अनुमान भी लग गया है कि उन्हें अपनी भांजी की खबर न्यूज पेपर में देखकर बहुत ही ज्यादा खुश हो चुके है।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

अक्षय कुमार ने अपनी ख़ुशी को जाहिर करते हुए कहा है कि 'जब मैंने पहली बार अखबार के कवर पेज पर अपनी तस्वीर देखी तो मुझे लगा कि यही सबसे बड़ी खुशी की बात है। लेकिन आज मुझे इस बात का अंदाजा लगा कि अपने बच्चे की तस्वीर को देखने से बड़ी कोई खुशी नहीं हो सकती है। अगर आज मेरी मां होती तो कहती कि सिमर पुत्तर तू तो कमाल है।' सिमर को बधाई देते हुए अभिनेता ने लिखते हुए कहा है, 'तुम्हें आशीर्वाद बेटा। बुलंदिया छूने के लिए पूरा आसमान तुम्हारा ही है।' इतना ही नहीं सिमर भाटिया ने भी इंस्टा स्टोरी पर अक्षय कुमार की पोस्ट को भी फैंस के साथ साझा किया है। 

आखिर कौन है अक्षय की भांजी?: खबरों का कहना है कि सिमर अक्षय कुमार की बहन अल्का भाटिया की बच्ची है। अल्का का पहले विवाद से उनकी बेटी सिमर का जन्म हुआ, लेकिन बाद में दोनों का तलाक हो चुका है। इसके पश्चात अक्षय कुमार की बहन ने वर्ष 2012 में बिजनेसमैन सुरेंद्र हीरनंदानी से दूसरा विवाह रचाया था। अब खबरें आ रही है सिमर अपने मामा अक्षय की तरह मूवीज के माध्यम से फैंस के दिलों पर राज करने की तैयार हो गई है। 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
- Sponsored Advert -