नई दिल्ली : दक्षिण अफ्रीका के दिगज खिलाड़ी माने जाने वाले एल्बी मोर्केल ने एक ऐसा फैसला लिया है, जिससे भारत समेत दुनियाभर में फैले उनके फैंस को एक बड़ा झटका लगा है. आपको बता दें कि एल्बी मोर्केल ने क्रिकेट जगत को अलविदा कह दिया है.
साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल के बाद अब उनके बड़े भाई एल्बी मोर्केल ने भी क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. एल्बी ने 15 साल पहले साल 2004 में क्रिकेट की दुनिया में कदम रखा था और साउथ अफ्रीका के लिए 100 से ज्यादा वनडे और टी20 मैच उन्होंने खेले हैं. वे एक काफी अच्छी ऑलराउंडर आने जाते हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग में भी उनका बोलबला रहा है. एक बेहतर ऑलराउंडर के दम पर आईपीएल में उन्होंने अपनी ख़ास पहचना बनाई है. आईपीएल में वे एम एस धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स से खेलते हैं. 100 से अधिक वनडे खेलने वाले मोर्केल ने अपनी करियर में मह एक मात्रा टेस्ट ही खेला है. संन्यास की घोषणा करते हुए कहा कि यह समय आ गया है कि मैं क्रिकेट का मैदान छोड़ दूं और मैं संन्यास की घोषणा करता हूं. साथ हे उन्होंने कहा कि वह अब इस खेला का मजा सीमा रेखा के बाहर से लेंगे.
That’s the end for me and what a journey it’s been! Plenty of memories good and bad, but I was blessed with a very long career. Thanks @Titans_Cricket @OfficialCSA, will enjoy the game now from the other side. pic.twitter.com/sXik0KYFbz
— Albie Morkel (@albiemorkel) January 9, 2019
वीडियो देख उठ जाएगा क्रिकेट से विश्वास, बिना बैट लगाए एक गेंद में बना दिए 6 रन
खेलो इंडिया के खिलाड़ियों को पीएम मोदी ने दी बधाई
रणजी ट्रॉफी : आंध्रप्रदेश से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हुआ मध्यप्रदेश
कुलदीप के मुरीद हुए शास्त्री, कहा- वह विश्व कप के लिए पहली पसंद