पिछले सप्ताह आई लीक में अल्काटेल 3 सी का खुलास हुआ था हालांकि इस बीच इसके आधिकारिक लांच की घोषणा कर दी गयी है. इसे सबसे पहले इटली के बाजार में उतारा जाएगा. कंपनी अपने इस स्मार्टफोन को अगले महीने एमडब्ल्यूसी पर प्रदर्शित कर सकती है. 3 सी स्मार्टफोन में 6 इंच की डिस्प्ले दी गयी है. इस स्मार्टफोएन की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसमें मीडियाटेक एमटी 8321 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. जो कि 1.3 GHz क्वाड-कोर सीपीयू के साथ आता है. हालांकि ये स्मार्टफोन 1 जीबी रैम और 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है.
वहीं इस स्मार्टफोन के कैमरे की बात की जाए तो कंपनी ने इसके रियर पैनल पर 8 एमपी ऑटोफोकस कैमरा उपलब्ध कराया है जबकि इसके फ्रंट में 5 एमपी का कैमरा पेश किया गया है. इस डिवाइस के पीछे फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. वहीं पावर के लिए इस स्मार्टफोन में 3,000 एमएएच बैटरी दी गयी है. इसका वजन 169gm है.
कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें डुअल-सिम कार्यक्षमता, वाई-फाई , ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस और एलटीई जैसे फीचर्स मौजूद है. इस स्मार्टफोन को काले, नीले, और गोल्डन कलर में पेश किया गया है. इटली में ये स्मार्टफोन € 12 9.99 की कीमत पर पेश किया गया है.
यहां देखें टेक्नो-ऑटो से जुड़ी बड़ी खबरें
यहाँ देखें टेक्नो से जुडी तीन बड़ी खबरें
हाईक ने लॉन्च किया 'टोटल', बिना इंटरनेट के भी करेगा मनी ट्रांसफर