न्यूयॉर्क: शराब की लत बुरी होती है यह तो सभी जानते ही हैं, लेकिन इस चोर के साथ जो हादसा हुआ उसे देखकर तो यही लगता हैं कि अब यह शराब को कभी हाथ नहीं लगाएगा. यह घटना घटित हुई अमेरिका के कोलोराडो में जेफरसन काउंटी जेल में, जहां जोशुआ नाम के एक व्यक्ति को ड्रग्स बेचने के आरोप में 27 महीने की सजा सुनाई गई थी.
जेल में बैठे-बैठे जोशुआ का दिमाग वहां से भाग जाने की रणनीति बनाने लगा और 25 जनवरी को उसे इसमें कामयाबी भी मिल गई थी. जोशुआ अब आज़ाद हो चुका था. लेकिन शराब पीने की जोशुआ की लत ने उसे ना सिर्फ वापस अंदर पहुंचा दिया, बल्कि उसकी सज़ा भी बढ़वा दी. जेल से बाहर जाने के बाद जोशुआ को याद आया की उसकी 3 बोतल शराब और कुछ स्नैक्स जेल में रखे हैं. वो वापस अपना सामान लेने जेल में गया जहां उसे पुलिस ने पकड़ लिया.
पुलिस अधिकारीयों ने बताया कि, जोशुआ पर 27 महीने कि सज़ा तो थी ही, पर अब उस पर जेल से भागने का आरोप भी लग गया है. जिसकी सज़ा उसे अलग मिलेगी. जेफरसन काउंटी शेरिफ के अधिकारीयों ने बताया कि अब इस मामले में पुलिस ने फिर से जांच शुरू कर दी है और जोशुआ से कड़ी पूछताछ की जा रही है.
काबुल: होटल, एम्बुलेंस के बाद अब मिलिट्री यूनिवर्सिटी पर हमला