अलेक्सींकों किरिल ने सनवे सिट्जस इंटरनेशनल शतरंज को किया अपने नाम

अलेक्सींकों किरिल ने सनवे सिट्जस इंटरनेशनल शतरंज को किया अपने नाम
Share:

रूस के ग्रांड मास्टर अलेक्सींकों किरिल प्रतिष्ठित सनवे सिट्जस इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट का खिताब जीतने में कामयाब भी रहे उन्होने अंतिम राउंड में सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए USA के नीमन हंस मोके से एक आसान ड्रॉ खेलते हुए अपनी ख़िताबी जीत सुनिश्चित कर दी और यह खिताब जीतने वाले रूस के दूसरे खिलाड़ी भी बन चुके है । पूरे टूर्नामेंट में किरिल अपराजित रहे और 10 राउंड में 7 जीत और 3 ड्रॉ खेलकर 8.5 अंक बनाकर पहले स्थान पर बने हुए है।

इस बीच उन्होने 2837 रेटिंग का प्रदर्शन करते हुए अपनी फीडे रेटिंग में 21 अंक जोड़ते हुए 2686 लाइव रेटिंग भी अपने नाम कर ली है। किरिल से ड्रॉ खेलकर USA के नीमन हंस मोके और भारत के अधिबन भास्करन को मात देकर ईरान के अमीन तबातबाई 8 अंक बनाकर सयुंक्त दूसरा स्थान हासिल करने में कामयाब भी रहे।

इंडिया की ओर से मुरली कार्तिकेयन 7.5 अंक बनाकर शीर्ष 10 में स्थान बनाने वाले अकेले खिलाड़ी ही थे । अन्य भारतीय खिलाड़ियों मे अभिमन्यु पौराणिक,अधिबन भास्करन,संकल्प गुप्ता ,अर्जुन कल्याण ,आदित्य मित्तल  ,एआर इलाम्पर्थी ,सम्मेद जयकुमार शेटे और शांतनु भांबूरे 7 अंक बनाने में कामयाब रहे।

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -