इन राज्यों में आज तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट, IMD ने जारी किया अलर्ट

इन राज्यों में आज तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट, IMD ने जारी किया अलर्ट
Share:

नई दिल्ली: उत्तर भारत के कई प्रदेशों में आज, 19 अप्रैल को मौसम मेहरबान होने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार, आज सख्त गर्मी से राहत मिलेगी तथा कई क्षेत्रों में तेज हवाएं, बिजली एवं वर्षा देखी जा सकती है। राजधानी दिल्ली में भी मौसम में नर्मी देखी जा रही है। आइये आपको बताते हैं, देशभर के मौसम का हाल।

दिल्ली में आज गरज के साथ वर्षा होने का अनुमान है। इस मौसम गतिविधि (बारिश, आँधी, तेज हवाएँ, तूफान, ओलावृष्टि,) की वजह से तापमान में गिरावट देखी जा सकती है। बता दें कि मौसम की गतिविधियां देर शाम और रात के वक़्त ही बनेंगी। 20 अप्रैल को बादल छंटने के पश्चात् तेज सतही हवाएं चलेंगी। इन स्थितियों की वजह से अचानक पारा बढ़ने की संभावना नहीं है। इन दिनों अधिकतम तापमान तकरीबन 36 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। गौरतलब है, अप्रैल महीने के आखिर में दिल्ली का सामान्य तापमान तकरीबन 38°C तक पहुंच जाता है। वहीं पंजाब, हरियाणा में भी गरज, बिजली एवं तेज़ हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ छिटपुट वर्षा हो सकती है। 19 अप्रैल को पश्चिमी उत्तर प्रदेश एवं राजस्थान में छिटपुट वर्षा हो सकती है। 

आज से 21 अप्रैल के बीच जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, हिमाचल प्रदेश में और 18 और 19 अप्रैल को उत्तराखंड में तूफान, बिजली एवं तेज़ हवाओं (40-50 किमी प्रति घंटे) के साथ वर्षा एवं बर्फबारी हो सकती है। पूर्वोत्तर भारत में भी हल्की से मध्यम बारिश एवं आंधी संभव है। 18 एवं 22 अप्रैल को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल एवं सिक्किम में हल्के से मध्यम वर्षा हो सकती है। 18 से 22 अप्रैल के बीच मध्य महाराष्ट्र एवं मराठवाड़ा में छिटपुट हल्की वर्षा संभव है। केरल, तटीय आंध्र प्रदेश एवं आंतरिक कर्नाटक में छिटपुट बारिश हो सकती है। 

पाकिस्तान में जापानी नागरिकों की गाड़ी पर आत्मघाती हमला, जवाबी कार्रवाई में 2 आतंकी हुए ढेर

ईरान में इजरायली मिसाइल अटैक का शेयर बाजार पर पड़ा भारी असर, नीचे गिरे सेंसेक्‍स-निफ्टी

VIDEO! ‘मेरा ऑफर ठुकराया, उसे खत्म कर दूँगा’, कांग्रेस नेता की बेटी ने किया प्यार से इंकार तो फयाज ने सरेआम कर डाली हत्या

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -