सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या ने बॉलीवुड में नेपोटिज्म के मुद्दे को उठा दिया है. इस समय हर व्यक्ति इसी के बारे में बात कर रहा है. ऐसे में हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने इस बारे में अपना रिएक्शन दिया है. जी दरअसल सोनी ने पूछा कि 'वो लोग जो नेपोटिज्म को लेकर हल्ला मचा रहे हैं, वो अपने बच्चों का सपोर्ट करेंगे यदि उनके खुद के बच्चे इंडस्ट्री में काम करना चाहेंगे.'
He will make films not because I will produce them. I might not. But because he deserves to make them. He will have a career only if he survives. It is ultimately him and not his father who will build his career. My shadow is both his biggest benefit and greatest bane.
— Hansal Mehta (@mehtahansal) June 23, 2020
जी दरअसल बीते दिनों ही फिल्म निर्देशक हंसल मेहता ने ट्वीट कर लिखा था कि, ''नेपोटिज्म की इस बहस को और ज्यादा व्यापक होना चाहिए. मेरिट सबसे ज्यादा देखी जाती है. मेरे बेटे को दरवाजे के भीतर कदम रखने दिया गया मेरी वजह से. और क्यों नहीं. लेकिन वो सर्वश्रेष्ठ काम का अहम हिस्सा रहा है क्योंकि वो टैलेंटेड है, डिसिप्लिन है, मेहनती है और उसमें भी मुझे जैसे गुण हैं. इसलिए नहीं कि वह मेरा बेटा है.'' वहीं हंसल ने आगे लिखा, "वो फिल्में इसलिए नहीं बनाएगा क्योंकि मैं उन्हें प्रोड्यूस करूंगा. बल्कि इसलिए बनाएगा क्योंकि वो उन्हें डिजर्व करता है. वो अपना करियर सिर्फ तब बना पाएगा अगर वो सर्वाइव कर सकेगा. अंततः वह खुद अपना करियर बनाने वाला है न कि उसके पिता. मेरी छाया उसका सबसे बड़ा फायदा हो सकती है तो सबसे बड़ा नुकसान भी."
उनके ट्वीट को देखकर रिप्लाई करते हुए सोनी राजदान ने लिखा, "आप किसके बेटे या बेटी हैं इसके चलते लोगों को उम्मीदें और ज्यादा बढ़ जाती हैं. साथ ही जो लोग नेपोटिज्म को लेकर हल्ला मचा रहे हैं वही अपने खुद के बच्चों को सपोर्ट करेंगे अगर वे इंडस्ट्री में आना चाहेंगे तो. और क्या होगा अगर वो खुद इंडस्ट्री ज्वॉइन करना चाहेंगे तो? क्या वे उन्हें ऐसा करने से रोक देंगे?" वैसे इस समय आप देख रहे होंगे नेपोटिज्म का मुद्दा बड़ा गरमाया हुआ है और हर कोई इसी के विषय में बात कर रहा है.
The expectation that people have because of whose son or daughter you are is much more. Also thise who r ranting about nepotism today and who have made it on their own will also have kids one day. And what if they want to join the industry? Will they stop them from doing so ?
— Soni Razdan (@Soni_Razdan) June 23, 2020
इन मशहूर स्टार्स को दोषी बताकर इंदर कुमार की पत्नी ने किया बड़ा खुलासा
पुलिसवाले ने गाया 'तेरी मिट्टी' गाना, अक्षय ने की तारीफ़
शख्स करने लगा भारतीय सेना को ट्रोल, भड़कीं रवीना ने दिया करारा जवाब