लखनऊ: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले की मुगलसराय विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विधायक साधना सिंह ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती के खिलाफ विवादित बयान दिया था, जिससे सियासी तूफ़ान खड़ा हो गया है. साधना सिंह ने मायावती को किन्नर से भी बदतर बताते हुए कहा था कि वे न तो महिला हैं और न ही पुरुष.
नागरिकता संशोधन विधेयक का विरोध करेगी जदयू, कार्यकारणी की बैठक में हुआ फैसला
उनके इस बयान का एक वीडियो भी प्रकाश में आया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. भाजपा विधायक साधना सिंह के विवादित बयान पर अब सियासी तूफ़ान खड़ा गया है. बसपा, सपा व आम आदमी पार्टी (आप) ने उनके बयान की कड़ी निंदा करते हुए भाजपा पर हमला बोला है. उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया पर भी साधना सिंह के विवादित बयान की तीखी अलोचना हो रहीं है. सपा और बसपा के कार्यकर्ता इसको लेकर भाजपा विधायक के खिलाफ प्रदर्शन भी कर रहे हैं.
मायावती पर भाजपा नेता ने की अभद्र टिप्पणी, बसपा सुप्रीमो के समर्थन में सड़कों पर उतरी सपा
आप की नेता व चांदनी चौक से विधायक अलका लांबा ने भाजपा की महिला विधायक साधना सिंह द्वारा मायावती पर आपत्तिजनक टिप्पणी की कड़ी निंदा करते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि कौन कहता है कि किन्नर बदतर होते हैं ? बदतर तो ऐसी सोच वाले होते हैं, माया तो नारी है,बस आजकल 56" के एक मर्द पर भारी है.
खबरें और भी:-
विपक्ष के पास नहीं है पीएम मोदी को टक्कर देने का साहस- राम माधव
ट्रम्प ने शटडाउन खत्म करने के लिए दिया ऐसा प्रस्ताव
मायावती पर अभद्र टिप्पणी कर फंसी भाजपा विधायक, महिला आयोग भेजेगा नोटिस