नई दिल्ली : नोटबंदी के बाद नकद निकासी पर लगी पाबंदी को जल्द ही खत्म होने वाली है. RBI ने घोषणा की है कि वह 13 मार्च से सेविंग आकाउंट से कैश विद्ड्रॉअल करने की लिमिट खत्म करने जा रही है. अब तक इस लिमिट को धीरे-धीरे बढ़ाया जा रहा था, लेकिन अब इसे पूरी तरह खत्म किया जा रहा है.
रिजर्व बैंक के गर्वनर उर्जित पटेल ने बुधवार को यह ऐलान किया है. इस बारे में जानकारी देते हुए आरबीआई गवर्नर ने बताया कि कैश निकालने की सीमा को दो चरणों में धीरे-धीरे खत्म किया जाएगा.
पहले 20 फरवरी से कैश निकासी की सीमा को हफ्ते में 24 हजार रुपये से बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दिया जाएगा और इसके बाद 13 मार्च से कैश निकासी की सीमा को खत्म कर दिया जाएगा. गौरतलब है कि पिछले साल 8 नवंबर को नोटबंदी के बाद कैश निकासी की सीमा पर पाबन्दी लागू की गई थी.
नोटबंदी के बाद बढ़ा पारिवारिक विवादों का मुददा
सर्जिकल स्ट्राइक और नोटबंदी के बाद आज संसद में बोलेंगे PM मोदी
महेश शर्मा ने कसा राहुल गाँधी पर तंज, कहा : अभी तो जेब फटा है अब कुर्ता भी फटेगा
तीन लाख रुपए से ज्यादा कैश लेने पर देना पड़ेगा 100 % जुर्माना