जैसा की आप जानते ही होगें की लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न पूछे जाते है. कुछ ही दिनों में बहुत से सरकारी विभागों में भर्तियां हो सकती है. और इस भर्ती में हम तभी सफल हो सकते है जब हमारी तैयारी अच्छी हो, यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी पहले से ही करते है तो परीक्षाओं के दौरान आपको ज्यादा प्रेसर नहीं रहता और साथ ही साथ आप परीक्षाओं में सफलता भी पा सकते है. तो आइए अभी से करें तैयारी और आने वाली परीक्षाओं में पाएं सफलता-
चिट्टी,मधुमखी बिच्छू इत्यादी के काटने से जलन व खुजली क्यों होती है?
उत्तर- फार्मिक एसिड के कारण,
जल की बूद किस कारण गोलाकार होती है?
उत्तर- घर्षण के कारण,
सीसा किसके साथ प्रतिक्रिया करता है?
उत्तर- HF,
नाभिकीय रिएक्टर के विनिर्माण में निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व अनिवार्य है?
उत्तर- जर्कोनियम,
कौन चुम्बक से व्याकुंचित होता है?
उत्तर- रेडियो तरंगें,
भारत में प्रति वर्ष 28 फरवरी को 'विज्ञान दिवस' मनाया जाता है। यह किस वैज्ञानिक की कृति से सहचरित है?
उत्तर- सी वी रमन,
किसी तत्व का परमाणु भार निम्न में से किसके कारण होता है?
उत्तर- न्यूट्रॉन तथा प्रोटॉन,
पीतल किस मिश्रधातु का बना होता है?
उत्तर- ताँबा और जिंक,
यूरिया निम्न में से किस प्रकार का फर्टिलाइजर है?
उत्तर- नाइट्रोजन,
पारा आसानी से प्राप्त किया जाता है?
उत्तर- सिनेबार,
क्यूरी किसकी इकाई है?
उत्तर- रेडियो सक्रियता,
किसमें ध्वनि का वेग अधिकतम होता है?
उत्तर- इस्पात में ,
मैक संख्या किससे सम्बद्ध है?
उत्तर- हवाई जहाज,
इन्द्रधनुष में कितने रंग होते है?
उत्तर- सात,
सूर्य में किस गैस की अधिकता पाई जाती है?
उत्तर- हाइड्रोजन,
किसी द्रव का निश्चित आयतन निकालने के लिए किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है?
उत्तर- पिपेट,
किस विधि द्वारा मिश्रण में उपस्थित घटकों का पृथक्करण किया जाता है?
उत्तर- क्रिस्टलन विधि द्वारा,
किस विधि में नाइट्रोजन युक्त यौगिक को सांद्र सल्फ्यूरिक अम्ल के साथ गरम किया जाता है?
उत्तर- कैल्डॉल विधि,
कार्बन का परमाणु क्रमांक 6 तथा परमाणु भार 12 है, इसके नाभिक में कितने प्रोटॉन होते हैं?
उत्तर- 6,
सरकारी नौकरी के लिए पढ़ें सामान्य ज्ञान विशेष और जल्द ही पाएं सफलता
ओलम्पिक खेलों से सम्बन्धित कुछ ऐसे प्रश्न जो परीक्षाओं में आते है