नई दिल्ली : सालों से चली आ रही सरकारी प्रसारणकर्ता प्रसार भारती ने ऑल इंडिया रेडियो के राष्ट्रीय चैनल के 31 साल के सफर पर ब्रेक लगाने का निर्णय लिया है। लागत में कटौती के उपायों के तहत राष्ट्रीय चैनल का प्रसारण बंद करने के साथ ही लखनऊ समेत 5 शहरों की क्षेत्रीय ट्रेनिंग एकेडमी भी बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है।
इंडियन काउंसिल फॉर फॉरेस्टी रिसर्च में नौकरी, वेतन 39 हजार रु
बुधवार को जारी हुआ आदेश
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार ऑल इंडिया रेडियो के महानिदेशक की तरफ से बुधवार को जारी एक आदेश में कहा गया है कि प्रसार भारती की तरफ से 24 दिसंबर, 2018 को भेजे गए निर्देश के मुताबिक राष्ट्रीय चैनल के अलावा लखनऊ, अहमदाबाद, हैदराबाद, शिलांग और तिरुवनंतपुरम की क्षेत्रीय ब्रॉडकास्टिंग व मल्टीमीडिया एकेडमी को तत्काल प्रभाव से बंद किया जा रहा है।
तीन भाइयों को पटाख़े चलाना पड़े भारी, हुआ कुछ ऐसा
यह कहा गया है आदेश में
जानकारी के लिए बता दें 5 आरएबीएम और राष्ट्रीय चैनल में नागपुर व टोडापुर आदि जगह तैनात स्टाफ को संगठन की आवश्यकता के आधार पर तैनाती दी जाएगी। जानकारी अनुसार आदेश में बताया गया है कि राष्ट्रीय चैनल के आर्काइवल महत्व वाले कार्यक्रमों को दिल्ली स्थित सेंट्रल आर्काइव्स को भेजने का आदेश दिया गया है, जिससे उनका डिजिटलीकरण करने के साथ ही भावी पीढ़ी के लिए संरक्षित भी किया जा सके।
जम्मू कश्मीर में सुबह से मुठभेड़ जारी, अब तक दो आतंकी ढेर
वीवो की 'कार्निवल सेल' शुरू, उठा सकते हैं 11 हजार रु तक का फायदा
अमेजन-फ्लिपकार्ट पर धुआंधार बिक रहा यह फ़ोन, कीमत 1500 रु से भी कम