रायपुर: 2019 लोकसभा चुनाव के नतीजे आने तक प्रदेश के समस्त पुलिस अफसर, निर्वाचन आयोग के अधीन रहेंगे, इस आशय की अधिसूचना जारी किए जाने की खबर सामने आई है। इस लिहाज से पुलिस विभाग के अधिकतर अफसर और कर्मचारी का नियंत्रण सीधे चुनाव आयोग के हाथ में रहेगा। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, चुनाव आयोग की अनुशंसा के बाद गृह मंत्रालय ने इस आशय की नोटिफिकेशन जारी कर दी है।
लोकसभा चुनाव: प्रधानमंत्री बनने को लेकर राहुल गाँधी ने तोड़ी चुप्पी, दिया बड़ा बयान
इस लिहाज से प्रदेश के सभी पुलिस अफसर और कर्मचारी एक तरह से चुनाव आयोग में प्रतिनियुक्ति पर माने जाएंगे। यह समय अवधि अब लोकसभा चुनाव के पूर्ण होने तथा चुनाव नतीजे आने तक प्रभावी होगी। बताया जा रहा है कि लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धाराओं के तहत और भारत के चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश के बाद लोकसभा चुनाव 2019 के संचालन हेतु प्रदेश सरकार द्वारा सभी पलिस अधिकारी, चुनाव की नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि से लेकर अब चुनाव नतीजे घोषित होते तक चुनाव आयोग में प्रतिनियुक्ति पर माने जाएंगे।
लोकसभा चुनाव: सपा ने जारी किए 40 स्टार प्रचारकों के नाम, लेकिन मुलायम का नाम नदारद
इस हिसाब से इन सभी पुलिस अधिकारीयों का नियंत्रण सीधे-सीधे निर्वाचन आयोग के हाथ में चला गया है। आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव का कार्यक्रम जारी करते हुए बताया था कि देश भर में 7 चरण में मतदान होंगे, इसके बाद चुनाव परिणामों के नतीजे 23 मई को घोषित किए जाएंगे, तब तक सभी पुलिस अधिकारी चुनाव आयोग के आधीन रहेंगे।
खबरें और भी:-
लोकसभा चुनाव: प्रियंका को लेकर थरूर ने दिया बड़ा बयान, राहुल के चहेते हुए परेशान
रोबर्ट वाड्रा ने की इस व्यक्ति की मदद, लेकिन दिखाने के लिए उतरवा दी पैंट
लोकसभा चुनाव: स्मृति ईरानी का तंज, कहा- भाग राहुल भाग कि जनता आती है...