पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि कानूनी राय के बाद ही शराबबंदी कानून में संशोधन किया जायेगा। उनका कहना है कि राय लेने के पश्चात जो प्रस्ताव होगा उसे वे सदन में लेकर अवश्य आयेंगे। गौरतलब है कि शराबबंदी कानून में संशोधन पर सुझाव मांगने के लिये नीतीश ने सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया था।
बैठक में नीतीश की जदयू समेत बीजेपी और सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लेकर सुझाव दिये है। नीतीश ने बताया कि शराबबंदी कानून में संशोधन के लिये उन्होंने लोगों से भी राय मांगी थी। सर्वदलीय बैठक में प्राप्त सुझाव और लोगों से मिली राय के बाद अब वे कानूनविदों का सलाह लेंगे।
नीतीश का कहना है कि शराबबंदी कानून लागू होने से अपराधों में कमी आई है, लेकिन इस कानून में जो संशोधन जरूरी है उसे अवश्य ही लागू किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने शराबबंदी कानून को व्यापक जनसमर्थन मिलने की भी बात कही है और बताया कि सभी लोगों की एकजुटता से ही शराबबंदी कानून को सफलता मिल सकेगी। आपको बता दें कि शराबबंदी कानून को लेकर बीजेपी पहले से ही नाराज है।