श्रीनगर/नई दिल्ली : व्यापार जगत के लिए यह अच्छी खबर है कि श्रीनगर में हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक में पहले दिन सभी नियमों को मंजूरी मिल गई है. सूत्रों के अनुसार जीएसटी की बैठक में 0 से 5 प्रतिशत की स्लैब पर फैसला हुआ है. बैठक में जीएसटी के सभी 9 नियमों को मंजूरी दी गई है. अब जीएसटी के लिए आगे का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा.
उल्लेखनीय है कि इस मौके पर जम्मू-कश्मीर के वित्तमंत्री हसीब दराबू ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की सरकार अगले 30 दिनों के अंदर विधानसभा में जीएसटी बिल को पास करेगी.बता दें कि बैठक के आरम्भ में केंद्रीय मंत्री अनिल दवे को श्रद्धांजलि दी गई,आज गुरुवार को सुबह दिल का दौरा पड़ने से दवे का निधन हुआ है.
बता दें कि जम्मू कश्मीर के लोगों को देश के लिए उनकी अहमियत का संदेश देने के लिए ही इस बैठक का स्थल श्रीनगर रखा गया है. इस बैठक में केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली, उनके मंत्रालय के अधिकारी तथा 29 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. इसलिए इस बैठक के लिए सुरक्षा व्यवस्था बहुत कड़ी की गई है.
यह भी देखें