'सभी मैम चैट करती रहती हैं...', अधिकारीयों के सामने छात्राओं ने खोली टीचर की पोल

'सभी मैम चैट करती रहती हैं...', अधिकारीयों के सामने छात्राओं ने खोली टीचर की पोल
Share:

पटना: बिहार में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने नया आदेश जारी किया है। इसमें बताया गया है कि जो बच्चे विद्यालय में 75 प्रतिशत उपस्थित नहीं होंगे, उनका नाम काट दिया जाएगा। इस आदेश के पश्चात् भागलपुर जिले की सरकारी विद्यालय की सैकड़ों छात्राओं ने स्कूल में मूलभूत सुविधाओं को लेकर प्रदर्शन किया तथा सड़क जाम कर दी। छात्राओं का कहना था कि हम लोग जिस विद्यालय में 6 घंटे गुजारते हैं, वहां न तो पानी की व्यवस्था है, न ही बिजली की व्यवस्था है और न ही बैठने के लिए बेंच हैं। इसके अतिरिक्त विद्यालय में शौचालय भी साफ-सुथरा नहीं रहता। आखिर हम 6 घंटे कैसे गुजारें? इसका जवाब कौन देगा? विद्यालय में बिजली नहीं रहने से हम लोगों की तबीयत खराब हो जाती है। पानी को लेकर हम लोग परेशान हो जाते हैं। आखिर यह कब तक चलेगा? 

इन मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहीं छात्राओं ने कहा कि विद्यालय में व्यवस्थाएं जल्द से जल्द दुरुस्त की जाएं, नहीं तो यह आंदोलन और तेज होगा। छात्राओं ने घंटों तक भागलपुर जगदीशपुर मुख्य मार्ग को जाम रखते हुए प्रदर्शन किया। छात्राओं ने कहा कि विद्यालय की हालत खराब है, वहीं दूसरी तरफ 75 फीसदी उपस्थिति नहीं होगी तो नाम काट दिया जाएगा। विद्यालय में मैम स्वयं दिनभर मोबाइल पर चैटिंग करती रहती हैं। तत्पश्चात, जो वक़्त बचता है तो सोई रहती हैं। जब हम लोग पढ़ाई की बात करते हैं तो वह साफ तौर पर बोलती हैं कि मुझे पढ़ाई कराना नहीं आता है। सड़क पर बच्चियों के जुलूस के कारण गाड़ियां रुक गईं। ये बच्चियां सरकारी स्कूल की थीं, जो अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतर आईं थीं। एक कतार में अनुशासन के साथ नारे लगाते हुए। इनके साथ न कोई टीचर था, नहीं कोई नेता, मगर ऐसे चल रहीं थीं, जैसे आंदोलनों में उम्र खपाई हो। प्रदर्शन को कई घंटे हो गए। बच्चों को आश्वासन दिया गया है। 

वही इस मामले को लेकर भागलपुर जगदीशपुर के जिला शिक्षा परियोजना पदाधिकारी मोहम्मद जमाल मुस्तफा ने कहा कि मुझे जैसे ही खबर प्राप्त हुई कि छात्राओं ने मूलभूत सुविधाओं को लेकर सड़क को जाम कर दिया है तो मैं तुरंत घटनास्थल पर पहुंचा। छात्राओं से मिला, उनका कहना है कि विद्यालय में पंखा, पेयजल, शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं जल्द से जल्द दुरुस्त हों। अब मांगों को जल्द से जल्द विकास फंड और छात्र कोष फंड से पूरा कर दिया जाएगा। यदि बच्चों को प्रताड़ित करने की बात में सच्चाई होगी तो प्राचार्य और अन्य अध्यापकों पर कार्रवाई भी होगी। 

कांग्रेस विधायक मम्मन खान की गिरफ़्तारी के बाद नूंह में माहौल बिगड़ने की आशंका ! इंटरनेट बंद, धारा 144 लागू

अभियंता दिवस विशेष: भारत की समृद्ध विरासत और प्राचीन इंजीनियरिंग के चमत्कार

'देश की प्रगति की रीढ़..', पीएम मोदी ने इंजीनियर्स दिवस पर दी शुभकामनाएं, सर विश्वेश्वरैया को दी श्रद्धांजलि

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -