भारत के ऑटोमोबाइल बाजार में पिछले महीने यानि मई में जबरस्दत ग्रोथ दर्ज की है. बताया जा रह है कि डोमेस्टिक पैसेंजर व्हीकल सेल्स मई 2017 के दौरान 2 लाख 51 हजार थी. वहीं पिछले साल इसी महीने की सेल्स देखि जाये तो वो 2 लाख 31 हजार था, इस हिसाब से 2017 में लगभग 8 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई है.
आपको बता दें कि सोसाइटी ऑफ़ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक इसी अवधि में कार की सेल्स देखे तो 1 लाख 66 हजार यूनिट्स बेचे गए वहीं पिछले साल इसी महीने में 1 लाख 58 हजार यूनिट्स बेचे गए थे उस हिसाब से देखा जाए तो इस बार कार सेल्स में ग्रोथ दर्ज की गई है.
वहीं टू-व्हीलर की सेल्स की बात करे तो 11.89 फीसदी बढ़ी है जारी आंकड़ों के मुताबिक टोटल टू-व्हीलर सेल्स मई महीने में 16 लाख 94 हजार रही जो कि पिछले रिकॉर्ड से 11.89 फीसदी ज्यादा थी.
आंकड़ों के मुताबिक अगर सभी कैटगरी के व्हीकल कि सेल्स देखि जाए तो मई 2017 में 20 लाख 35 हजार यूनिट्स रही. जबकि मई 2016 में यह आंकड़ा 18.49 लाख यूनिट्स का था
उस हिसाब से इस साल मई महीने में 10.05 फीसदी कि ग्रोथ दर्ज कीजै है.
अब दिल्ली में इलेक्ट्रिक कार दौड़ने का रास्ता साफ हो गया है! जानिए कैसे?
ये है देश का पहला इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन, यहाँ पर चार्ज होते है इलेक्ट्रिक व्हीकल
Hyundai Eon का स्पोर्ट्स एडिशन हुआ लांच