नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुये सहारा और बिड़ला जैसे बड़े समूहों ने घूस ली थी। इस तरह का आरोप लगाते हुये सुप्रीम कोर्ट में जांच करने की याचिका दाखिल हुई है। कोर्ट ने न केवल याचिका कोे सुनवाई के लिये स्वीकार कर लिया है वहीं जांच करने की भी बात कही है।
बताया गया है कि गैर सरकारी संगठन काॅमन काॅज ने याचिका दाखिल की है। जानकारी मिली है कि आयकर विभाग के अधिकारियों ने इन दोनों समूहों पर छापा मारा था और इसमें जो दस्तावेज बरामद हुये है, उनमें मोदी ही नहीं बल्कि अन्य कुछ मुख्यमंत्रियों को रिश्वत देने की जानकारी है। दाखिल याचिका में बरामद दस्तावेजों की जांच के लिये निवेदन किया गया है।
जानकारी मिली है कि बरामद दस्तावेज में गुजरात के सीएम के रूप में मोदी को 25 करोड़ रूपये दिये गये वहीं दिल्ली, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्रियों को भी बड़ी रकम देने की जानकारी बरामद दस्तावेजों में है। हालांकि दस्तावेजों में घूस की बजाय फडिंग जैसे शब्द उल्लेखित है।