होंडा सीआर-वी हाइब्रिड कार ऑटो शंघाई 2017 हुई शोकेस

होंडा सीआर-वी हाइब्रिड कार ऑटो शंघाई 2017 हुई शोकेस
Share:

वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने अपनी नई हाइब्रिड कार सीआर-वी को ऑटो शंघाई-2017 में शोकेस किया  है। कंपनी के मुताबित सीआर-वी हाइब्रिड को इस साल के अंत तक चीन में लॉन्च किया जा सकता हैं। आइए जाने इसकी खासियत, 

खासियत-
1.हाइब्रिड वर्जन को पांचवी जनरेशन की सीआर-वी पर तैयार किया गया है।
2.फ्रंट फ्रेंडर पर हाइब्रिड बैजिंग के अलावा इसका डिजायन पहले जैसा ही है। 
3.होंडा ने इसके स्पेसिफिकेशन की अभी कोई जानकारी नहीं दी है।
4.इस में होंडा का स्पोर्ट हाइब्रिड आई-एएमडी (इंटेलिजेंट मल्टी-मोड ड्राइव) टू-मोटर हाइब्रिड सिस्टम मिलेगा। 
5.यही हाइब्रिड इंजन भारत में उपलब्ध नौवीं जनरेशन की अकॉर्ड हाइब्रिड फेसलिफ्ट में भी लगा है। 
6.अकॉर्ड हाइब्रिड में 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ दो इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। इनकी संयुक्त पावर 215 पीएस और माइलेज 23.1 किमी प्रति लीटर है। 
7.होंडा ने सीआर-वी में पहली बार इलेक्ट्रिक मोटर जोड़ी है।

आपको बता दे कि भारत में होंडा की अकॉर्ड हाइब्रिड बिक्री के लिए उपलब्ध है, ऐसे में सीआर-वी हाइब्रिड के यहां आने की संभावनाएं ज्यादा नहीं हैं। भारत में चौथी जनरेशन की सीआर-वी उपलब्ध है, संभावना है कि इंडियन ऑटो एक्सपो-2018 के दौरान यहां नई सीआर-वी के रेग्यूलर मॉडल को पेश किया जा सकता है। पुरानी सीआर-वी की तरह इसे भी यहां एसेंबल करके बेचा जा सकता हैं।

सोनालिका ने खोला सबसे बड़े ट्रैक्टर विनिर्माण संयंत्र

जानिए हुंडई की फेसलिफ्ट एलीट आई-20 कब होगी लांच

मर्सिडीज़ की ए-क्लास कॉम्पैक्ट सेडान 2018 में होगीं लांच

होंडा की नई एक्टिवा आई बीएस-4 के साथ हुई लांच, जाने कीमत

 

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -