हाल ही में गूगल द्वारा अपना नया मैसेंजिंग एप अलो लांच किया गया है. जिसमे आपको कई सारे ऐसे फीचर दिए गए है जो आपको व्हाट्सएप्प में नही मिलेंगे. Allo एक स्मार्ट मैसेजिंग एप है, जिसे आधिकारिक तौर पर एंड्रॉयड व आईओएस के लिए लांच किया गयाहै. इस एप की बात करे तो इसमें एक इन-बिल्ट सर्च फ़ीचर दिया गया है, और इसमें कई सारे स्टिकर भी दिए गए हैं. बिल्ट इन सर्च में यूज़र @google लिखने के बाद उस शब्द को लिख सकते हैं जिसे वे सर्च करना चाहते हैं. इसके बाद गूगल वेब से उस शब्द से जुड़ी जानकारी उपलब्ध करा देता है.
अलो में स्मार्ट रिप्लाई फीचर, गूगल असिस्टेंट इंटिग्रेशन, इमेज रिकॉग्निशन, फॉन्ट साइज के साथ जीमेल अकाउंट सिंक जैसे फीचर फीचर दिए गए है, जो आपको व्हाट्सएप्प पर उपलब्ध नही है.