पहलू खान मॉब लिंचिंग मामले में आरोपियों को इस दिन सुनाई जाएगी सजा

पहलू खान मॉब लिंचिंग मामले में आरोपियों को इस दिन सुनाई जाएगी सजा
Share:

अलवर स्थित किशोर न्याय बोर्ड ने पहलू खान मॉब लिचिंग केस में दो नाबालिग आरोपियों को दोषी करार दिया है. सजा सात अप्रैल को तय की जाएगी. उधर, चश्मदीद गवाहों के बयान दर्ज किए बिना ही किशोर न्याय बोर्ड द्वारा आरोपियों को दोषी करार दिए जाने पर पीड़ित और उनके वकील संतुष्ट नहीं हैं. सजा सुनाने से पहले सभी गवाहों के बयान दर्ज कराने के लिए 12 मार्च को अदालत में अर्जी लगाई जाएगी.पीड़ितों के वकील असद हयात ने बताया कि पहलू हत्या मामले में पुलिस ने नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिनमें से छह को अदालत ने बरी कर दिया जबकि 16 वर्ष से कम आयु के दो आरोपियों पर किशोर न्याय बोर्ड और 17 वर्षीय एक आरोपी का जिला सत्र पोक्सो कोर्ट में ट्रायल चल रहा था। उन्होंने बताया कि 17 वर्षीय आरोपी के ट्रायल के दौरान सभी गवाहों के करीब छह माह पहले बयान दर्ज किए गए थे और उन्होंने आरोपी को पहचान लिया था.

कोरोना से फैली दहशत, मदिरों में भी जारी हुआ अलर्ट

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि किशोर न्याय बोर्ड में दो नाबालिगों के चल रहे केस में बोर्ड ने समन तो जारी किए थे, लेकिन पीड़ितों तक तामील नहीं कराए गए और न ही पहलू खान के पुत्रों इरशाद और आरिफ के साथ-साथ घायल अजमत व रफीक के बयान दर्ज करवाए गए. उन्होंने कहा कि, जिस नाबालिग का वकील पोक्सो अदालत में केस लड़ रहा है, वही वकील किशोर न्याय बोर्ड में सरकारी वकील है.

पाक में नहीं थम रहे अल्पसंख्यकों पर अत्याचार, अब एक गर्भवती ईसाई महिला को बदमाशों ने मारी गोली

पोक्सो अदालत में आरोपियों ने ही छह महीने पहले गवाहों के दिए बयानों की प्रमाणित कॉपी न्याय बोर्ड को दे दी और असल गवाहों के बयानों की जरूरत नहीं समझी. नियमानुसार दूसरी अदालत में दिए बयानों की कोई मान्यता नहीं होती क्योंकि उनमें बचाव पक्ष के वकीलों को बहस करने का मौका नहीं मिलता और ऊपरी अदालत में आरोपियों को फायदा मिल जाता है.

24 मार्च को अस्थायी मंदिर में विराजमान होंगे रामलला, ट्रस्ट की बैठक में हुआ फैसला

दिलबर नेगी की हत्या करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार

योगी राज के तीन साल पूरे, घर-घर जाकर सरकार की उपलब्धियां गिनवाएँगे विधायक-सांसद

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -