दुनियाभर में कई लोग हैं जो अमीर बनने के सपने देखते हैं. ऐसे में हर व्यक्ति का सपना पूरा नहीं हो पाता है. जी हाँ, दुनिया का प्रत्येक व्यक्ति जीवन में अपार धन कमाना चाहता है लेकिन लाख प्रयास के बाद भी वह सफल नहीं हो पाता है. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि उसकी असफलता का कारण क्या है. कई बार असफलता का कारण आपका अधूरा कर्म या भाग्य का साथ न देना होता है. वहीं इन सभी के अलावा वास्तु और ज्योतिष के अनुसार कुछ अन्य भी कारण हो सकते हैं. आज हम आपको उनके बारे में बताने जा रहे हैं. आइए जानते हैं ऐसे 25 कारण.
1.घर में खंडित, टूटी-फूटी चीजों का होना.
2.घर में मकड़ी के जाले का होना.
3.घर में कबूतर के घोंसले का होना.
4.बिजली के बिखरे या ढीले तार का होना
5.कपड़े सुखाने के कटे-फटे तार आदि का होना.
6.बिजली के उपकरण का खराब या बंद होना.
7.नकारात्मक चित्रों का होना जैसे ताजमहल, डूबती हुई नाव आदि.
8.फटे पुराने कपड़े की पोटली, कबाड़ा आदि का होना.
9.कांटेदार पेड़-पौधे या नकारात्मक शो-प्लांट का होना.
10.तंबाकू खाना, शराब पीना या सिगरेट पीना.
11.शरीर के छिद्रों को गंदा रखना.
12.संधिकाल में नकारात्मक सोचना.
13.प्रतिदिन क्रोध करते रहना.
14.देवी, देवता का अपमान करना.
15.झूठ बोलना और धोखा देना.
16.स्त्री, वृद्ध, बच्चे, पशु और पक्षियों को सताना.
17.रसोई घर के पास में पेशाब करना.
18.बांए पैर से पैंट पहनना.
19.मेहमान आने पर नाराज होना.
20.चालीस दीन से ज्यादा बाल रखना.
21.दांत से नाखून काटना.
22.औरतों का खड़े-खड़े बाल बांधना.
23.फटे हुए कपड़े पहनना.
24.पेड़ के नीचे या खड़े-खड़े पेशाब करना.
25.मंदिर में बातें करना.
लाल कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रखे इस पौधे की जड़, बरसने लगगे पैसा
कुंडली में हो ऐसा तो होती हैं जुड़वा संतान
चाणक्य नीति: आपका जीवन बर्बाद कर सकती हैं ये 4 गलतियां, जानें बचाव के उपाय