हॉलीवुड एक्ट्रेस एलिसा मिलानो ने अबॉर्शन संबंधी कानून के विरोध में महिलाओं से सेक्स स्ट्राइक करने की अपील की है. हॉलिवुड में #MeeToo अभियान की शुरुआत करने वाली मिलानो ने इस कानून को महिलाओं के अधिकारों के खिलाफ बताया है और उनका कहना है कि इस कानून के विरोध में एकजुट होने का संदेश दिया हुआ है.
अमेरिकी अभिनेत्री ने हाल ही में खुद के सोशल मीडिया अकाउंट पर पार्टनर को सेक्स के लिए इनकार करने का संदेश दिया है और आगे इस लेकर उन्होंने लिखा है कि महिलाओं को अपने पार्टनर पर तब तक सेक्स स्ट्राइक करनी चाहिए जब तक हमारी देह पर हमारा अधिकार हमे दोबारा न मिल जाए.
जानिए क्या है मामला ?
आपको बता दें कि अमेरिका में जॉर्जिया चौथा ऐसा राज्य है जिसने अबॉर्शन पर बैन के नियम को बदला है और हार्टबीट लॉ के तहत यह प्रावधान है कि भ्रूण के दिल की धड़कन का पता चलने के साथ ही यहां की महिलाओं के द्वारा अबॉर्शन नहीं करवा जा सकेगा. जानकारी के मुताबिक, भ्रूण की धड़कनें 6 सप्ताह में आम तौर पर समझे जा सकती है और अक्सर तब तक महिलाओं को अपने गर्भवती होने का अहसास भी नहीं होता है. फ़िलहाल इस पर यहां काफी विवाद की स्थिति देखने को मिल रही है.
इस मॉडल ने पलटा इंटरनेट का पासा, सेक्सी फोटो देख नहीं होगी निराशा
इस्ला फिशर संग धमाल मचाएंगे मेट वाल्श, इस फिल्म से बनेगी बात
इस फिल्म में साथ दिखेंगे बैरिस और राशिदा जोन्स, नाम हुआ फाइनल