अमर सिंह ने अखिलेश को कहा पूंजीवादी, अवसरवादी, घटिया

अमर सिंह ने अखिलेश को कहा पूंजीवादी, अवसरवादी, घटिया
Share:

लखनऊ: यूपी में बंगला विवाद जारी है .समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बंगला खाली किया और उसे खंडहर बना कर छोड़ दिया जिसका इल्जाम एक दूसरे पर लगाया जा रहा है. राज्य संपत्ति विभाग खुद असलियत से वाकिफ नहीं है. बहरहाल अब इस काम का इल्जाम अखिलेश पर है जिस पर अमर सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक विडियो संदेश जारी करके भतीजे अखिलेश यादव पर तंज नहीं सीधा ही हमला किया है.

विडियो में समाजवादी पार्टी से निष्‍कासित राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने कहा है 'मैंने आवंटित बंगले का स्वरूप बदल दिया. सार्वजनिक विभाग के खर्चे से नहीं अपने खर्चे से बंगले का कायाकल्प गिरीश सांघीजी ने भी किया और हमने भी किया. गिरीश सांघीजी सांसद नहीं रहे. बीच में रामगोपाल यादव और अखिलेश की कृपा से 13 महीने तक मैं भी सांसद नहीं रहा लेकिन बंगले की टाइल्स नहीं उखाड़ीं, जो हमने अपने पैसे से लगवाई थीं. बंगले की शोभा नहीं उजाड़ी, जो हमने सरकारी पैसे से नहीं अपने पैसे से कराई थी. अखिलेश यादवजी यह बताएं कि जिस बंगले में वह रहते थे उस बंगले का एसी, उस बंगले की दर-ओ-दीवार और उस बंगले का उखड़ा हुआ संगमरमर का पत्थर राज्य के राजस्व के खर्चे का था या उनके जेब के खर्चे का था. यदि उनकी जेब का था तो क्या उन्होंने इतनी आयकर रिटर्न भरा है. क्या दिखाया है कि इतना पैसा है कि इटालियन मार्बल लगा लें, सौ-सौ एसी लगा लें. इतना पैसा है नहीं तो अंबानी से बढ़िया स्तर समाजवादी का कैसे था.'

राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने कहा, 'आप समाजवादी हैं या पूंजीवादी या अवसरवादी या घटिया तरीके से धन का उपार्जन गायत्री प्रसाद प्रजापति अवैध खनन करने वाले कथित बलात्कारी के सहयोग से कालेधन को लेकर अपने जीवन की शैली को उच्च करने वाले व्यक्ति हैं. हमने बंगला बनाया था तो हम उद्योगपति हैं. हम आयकर देते हैं, हमारे पास उसका हिसाब है.' 

अखिलेश के बंगले का आरोप अब योगी पर

सरकारी बंगले के नुकसान की भरपाई कर दूंगा - अखिलेश यादव

सरकारी बंगले को कबाड़खाना बना कर चले गए अखिलेश यादव

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -